
AMU
अलीगढ़।अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के पूर्व छात्र नदीम तरीन का श्रावस्ती से टिकट कटने से एएमयू के पूर्व छात्र और मौजूदा छात्रों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। एएमयू के पूर्व छात्र और सऊदी अरब के बड़े उद्योगपति नदीम तरीन का टिकट कटने से अलीगढ़ में काफ़ी रोष है। यहाँ तक कि नाराज़ छात्र कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार छात्रों के कमेंट आ रहे हैं। श्रीवास्ती से बसपा ने राम शिरोमणि वर्मा को टिकट दिया है, जो बलरामपुर के रहने वाले हैं। श्रावस्ती जिला देवीपाटन मंडल में आता है।
यह भी पढ़ें
छात्रों में रोष
एएमयू के पूर्व छात्रों का कहना है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के विकास में लगातार काम कर रहे पूर्व छात्र नदीम तरीन के साथ मायावती ने किया छल किया है। टिकट न देकर दिखा दिया है। वह किसी की सगी नहीं है। खासतौर से मुसलमानों की टिकट को एक ब्राह्मण के हाथों बेच दिया है। नदीम तारीन काफी टाइम से लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए लगे हुए थे और उनके भाई शाहनवाज तारीन ने अलीगढ़ में तस्वीर महल को गठबंधन के लिए फ्री में ऑफिस दे रखा है, फिर भी कोई सुनवाई नहीं। छात्रों का कहना है कि अगर टिकट देना ही नहीं था तो वादा क्यों किया?
हाजी जमीर उल्ला खां को पार्टी से निकाला था
मायावती ने इसी प्रकार बिना किसी कारण के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्ला खां को पार्टी से इसीलिए निकाला था कि वह टिकट के दावेदार ना हो जाएं। आज अलीगढ़ के लोग हाजी जमीर उल्लाह को लोकसभा चुनाव में जिताने के लिए तैयार हैं, परंतु छल कपट द्वारा पूर्व विधायक को पार्टी से निकाल दिया गया। पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी बृजेंद्र सिंह को चुनाव लड़ा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
कौन हैं नदीम तरीन
नदीम तरीन संभल जिले के सराय तरीन के रहने वाले हैं। उनका संयुक्त अरब अमीरात में व्यवसाय है। वे अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को तीन करोड़ की मदद दे चुके हैं। अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एक हॉल का नाम नदीम तरीन हॉल है। मौलाना जौहर यूनिवर्सिटी, रामपुर को भी दान दिया है। मुस्लिम संस्थानों को हर साल मदद करते हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Updated on:
15 Apr 2019 02:26 pm
Published on:
15 Apr 2019 08:14 am
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
