8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून की रफ्तार तेज, 28, 29 और 30 जून को तूफानी बारिश की इन जिलों में चेतावनी

Rainfall Forecast: भारत मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी, उत्तराखंड हरियाणा में 25,26,27,28,29 और 30 जून को आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।

2 min read
Google source verification
Weather ,Weather Forecast, Rainfall Forecast, climate change, Delhi NCR, Delhi Weather Forecast, downpour, drizzle, HeaT WAVE, heavy rainfall, Heavy rainfall alert June 2025, Heavy Rainfall Report, Hurricane, Monsoon Update , Waterlogging , Heavy rainfall

The Meteorological Department has issued a rain forecast for the next six days. Photo: IANS

दक्षिण-पश्चिम मानसून इस समय उत्तरी अरब सागर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, और पंजाब के कई हिस्सों तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 36 घंटों में दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के बाकी हिस्सों में मानसून आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थिति में है। मानसून की उत्तरी सीमा अब बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर, आगरा, रामपुर, बिजनौर से होते हुए हिमालय की ओर बढ़ रही है। इसकी वजह से देश में ज्यादा से ज्यादा बारिश की संभावना है।

यूपी में 25 से 28 जून तक भारी बारिश

भारतीय मौसम विभाग (IMD) लखनऊ के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून अब उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में और आगे बढ़ चुका है। अगले 36 घंटे बेहद अहम होंगे। खासकर पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश के साथ बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। इसको लेकर 25 और 27 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 28 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

यूपी में कैसा रहा मौसम

हाल के दिनों में दिनों की बात करें तो यूपी में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। झांसी और बाराबंकी में न्यूनतम तापमान 25.5°C रहा। वहीं मेरठ, बागपत, बुलंदशहर जैसे जिलों में रात का तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहा। अधिकतम तापमान फतेहगढ़ में 38°C दर्ज किया गया, जबकि प्रयागराज और झांसी मंडलों में यह सामान्य से 5°C तक कम रहा।

उत्तराखंड का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत के उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में 24-30 जून के बीच भारी बारिश हो सकती है। वहीं, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में 25-28 जून तक भारी बारिश की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

राजधानी क्षेत्र में 25 से 27 जून तक सामान्यतः बादल छाए रहने, हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने का पूर्वानुमान है। इस दौरान 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।

इन राज्यों में बाढ़ की चेतावनी

उत्तराखंड, उत्तर-पूर्वी राज्यों असम, अरुणाचल, मणिपुर आदि और पूर्वी मध्य प्रदेश में अचानक बाढ़ (flash flood) की चेतावनी दी गई है। विभाग ने कुछ क्षेत्रों में नदियों के जलस्तर बढ़ने की संभावना जताई है और सतर्क रहने को कहा है।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: कानपुर को मिले चार पुल, 163 करोड की लागत से गंगा में बनेगा फोरलेन पुल

मछुआरों को सतर्क रहने की सलाह

भारी वर्षा के मद्देनज़र किसानों को धान की नर्सरी की बुवाई स्थगित करने, जल निकासी की व्यवस्था करने, कटाई योग्य फसलों को सुरक्षित स्थान पर रखने और सब्जियों व फलों के पौधों को सहारा देने की सलाह दी गई है। मछुआरों को अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के कई हिस्सों में 24 से 29 जून तक समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है।