
उपचुनाव में सबसे अधिक वोटिंग कराने वाले प्रधान को मिलेगा ‘इनाम’, प्रभारी मंत्री ने किया ऐलान
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में उप चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा ने प्रभारी मंत्रियों को जिम्मेदारी दे दी है। अलीगढ़ की इगलास विदानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने हैं। इसके लिए प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने डेरा डाला हुआ है।
इसी कड़ी में प्रभारी मंत्री एवं इगलास विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव प्रभारी सुरेश राणा ने यूनिवर्सल कॉलेज में प्रधानों के साथ बैठक की। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि सांसद व विधायक से ज्यादा प्रधान की क्षेत्र में पकड़ होती है। प्रधानी का चुनाव सबसे कठिन होता है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में प्रधानों की सुनवाई भी हो रही है। प्रधानों के सुझाव पर सड़कें बन रही हैं। बिजली की समस्या को भी तुरंत दूर किया गया। अब उप चुनाव में प्रधानों को मेहनत करने की जरूरत है।
प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि जिस गांव में सबसे अधिक वोटिंग होगी उस गांव के प्रधान को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह, सांसद सतीश गौतम, सांसद राजवीर दिलेर, विधायक अनिल पराशर, रवेंद्र पाल सिंह, देवराज सिंह, सत्या सिंह, हरिशंकर गौड़, संदीप चाणक्य, शिवांग भारद्वाज, अखलेश यादव आदि उपस्थित रहे।
Updated on:
07 Oct 2019 02:08 pm
Published on:
07 Oct 2019 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
