8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिल प्रशासन की सभी कोशिशें नाकाम, शाहीनबाग की तर्ज पर शाहजमाल में तेजी से बढ़ रही प्रदर्शनकारी महिलाओं की तादात

ईदगाह शाहजमाल प्रदर्शन में प्रशासन समझाने में नाकाम।

less than 1 minute read
Google source verification
जिल प्रशासन की सभी कोशिशें नाकाम, शाहीनबाग की तर्ज पर शाहजमाल में तेजी से बढ़ रही प्रदर्शनकारी महिलाओं की तादात

जिल प्रशासन की सभी कोशिशें नाकाम, शाहीनबाग की तर्ज पर शाहजमाल में तेजी से बढ़ रही प्रदर्शनकारी महिलाओं की तादात

अलीगढ़। शाहजमाल में बड़ी संख्या में महिलाएं प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर चुकी हैं, वहीं धरना स्थल पर महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला प्रशासन ने धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दिया है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने का प्रयास नाकाम नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ मेयर ने सीएए के विरोध में निकाला प्रोटेस्ट मार्च, जमकर हुई नारेबाजी, देखें वीडियो

आपको बता दें, ईदगाह पर प्रति दिन प्रदर्शनकारी महिलाओं की संख्या हज़ारों के हिसाब से बढ़ रही है, धरना स्थल पर महिलाएं बच्चों को साथ लेकर बैठीं हैं। शाहजमाल ईदगाह के बाहर रोड जाम करके महिलायें सीएए और एनआरसी के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहीं है। पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी प्रदर्शनकारी महिलाओं को समझाने के प्रयास में जुटे है लेकिन अधिकारियों के ये प्रयास नाकाम होते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें- टाइगर रिजर्व में वृद्ध का शव मिलने से सनसनी

धरना स्थल पर महिलाओं की बढ़ती संख्या ने जिला प्रशासन के सामने चुनौती खड़ी कर दी है, मौके पर आरएएफ, पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। पिछले 4 दिन से देखते ही देखते महिलाओं की संख्या में हज़ारों का इजाफा हुआ है, पुलिस ने बिना अनुमति के धरना शुरू करने के चलते महिलाओं के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया है। थाना देहली गेट इलाके के शाहजमाल ईदगाह पर 24 घंटे ज़िला प्रशासन पैनी नजर बनाए हुए है।