
rape news
Aligarh News: बदायूं की छात्रा ने पुलिस को बताया कि 2017 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में उसने एडमिशन लिया था। इसके बाद उसने वाइल्ड लाइफ साइंस विभाग के प्रोफेसर के अंडर में रिसर्च शुरू की। 5 साल लगातार मेहनत करने के बाद डाटा इकट्ठा कर थीसिस तैयार किया। इसके बाद छह महीने पहले थीसिस को सबमिशन भी दे दी थी।
छात्रा ने बताया कि उस समय ऑब्जर्वर और डिपार्टमेंट के और लोगों ने कोई बात नहीं की. लेकिन जब थीसिस प्रोफेसर के पास पहुंची तो उन्होंने यह कहते हुए रिजेक्ट कर दिया कि थीसिस सही नहीं है और वह इस पर साइन नहीं करेंगे।
"अश्लील कमेंट भी करते हैं प्रोफसर"
छात्रा का आरोप है कि वाइल्ड लाइफ साइंस विभाग के प्रोफेसर उस पर बुरी नजर रखते हैं। उन्होंने कई बार अकेले में बुलाने की कोशिश भी की। जब वह रिसर्च के काम से उनके पास जाती है तो प्रोफेसर उस पर अश्लील टिप्पणी भी करते हैं।
छात्रा ने बताया, ''थीसिस मंजूरी के लिए प्रोफेसर ने मेरे सामने एक अश्लील प्रस्ताव रखा, जिसके लिए मैंने मना किया तो उन्होंने थीसिस जमा नहीं किया। 2 मई को जब थीसिस के बारे में प्रोफेसर से बात की तो अभद्रता करते हुए चैंबर से बाहर निकाल दिया। फिलहाल, मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। जांच की जा रही है।
Updated on:
28 May 2023 02:45 pm
Published on:
28 May 2023 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
