21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलीगढ़ जेल के कैदी नहीं बना पाएंगे ‘ताला’ कम जगह में सुरक्षा का खतरा की रिपोर्ट Yogi को..

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की जिला जेल में बंद कैदियों के हुनर को निखारने की मुहिम को उस वक्त तगड़ा झटका लगा है। जब कुछ दिन पहले अलीगढ़ जिला जेल में बंद कैदियों के कौशल को निखारने के लिए ताला बनाने का कारखाना खोलने का अहम फैसला लिया गया था। लेकिन अलीगढ़ जेल के अंदर जगह नहीं होने के चलते अब जेल के अंदर ताला बनाने का कारखाना नहीं खोला जाएगा। इसीलिए अब जेल के अंदर ताला बनाने का जो होना जेल में बंद कैदी सीखना चाहते थे। अब उन कैदियों के उस हुनर को सीखने के बजाय ताले का कारखाना शुरू होने से पहले ही बंद होने पर तगड़ा झटका लगा।  

2 min read
Google source verification
Aligarh District Jail on ODOP Products

Aligarh District Jail on ODOP Products

अलीगढ़ जिले की जिला जेल में नहीं है स्थान कैसे होगा ताला बनाने का काम, जिला कारागार में बंदियों के हुनर व कौशल को निखारने के प्रयास में ओडीओपी वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट योजना के तहत जेल में बंदियों के हाथों ताला बनाने की कवायद को झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है, बंदियों के बोझ तले दबी जेल में ताला कारखाना शुरू करने के लिए जगह का अभाव है,जिला कारागार में उद्योग केंद्र के अधिकारियों व जेल प्रशासन ने मोका मुआयना किया मगर अभी तक इतनी जगह मिलना संभव नहीं हो रहा जिसमें ताला कारखाना शुरूआत किया जा सके अब इस मामले में शासन को अवगत कराया जाएगा।

कारख़ाना शुरू करने के लिए जगह की कमी भी मुख्य वजह
अलीगढ़ उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक व जेल प्रशासन के अधिकारियों ने जिला कारागार का मुआयना किया। जिससे जेल के अंदर एक स्थान तय कर कारखाना शुरू करने पर चर्चा हुई। इस काम की शुरुआत से पहले संबंधित कैदियों को पहले ट्रेनिंग कराई जाएगी। मगर जेल के अंदर एक बड़ी समस्या जेल प्रशासन की ओर से आड़े आ रही है, वह स्थान की कमी है जेल में ताला कारखाना शुरू करने के लिए एक बड़े स्थान की आवश्यकता है क्योंकि कि फैक्टरी के काम के लिए एक बड़े स्थान की आवश्यकता है क्योंकि फैक्ट्री के अंदर ताले से संबंधित कई पार्ट बनाकर तैयार किए जाते हैं, इसलिए फैक्ट्री के लिए एक बड़ी जगह की आवश्यकता है। ऐसा भी होता है कि कई काम जेल के अंदर हो सकते हैं और कई काम जेल के बाहर से भी कराए जाएंगे इसलिए बड़े स्थान की जरूरत पड़ेगी। इस आवा जाही में जेल की सुरक्षा भी एक बड़ा सवाल है।

अलीगढ़ जेल में ताला कारख़ाना
शासन स्तर से जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के सभी केंद्रीय कारागार आदर्श कारागार नारी निकेतन एवं अन्य जिलों में जिले से संबंधित उद्योग संचालित किए जाएंगे इसी तर्ज पर प्रदेश की 59 जिलों में संबंधित जिलों के उद्योग संचालित किए जाएंगे अलीगढ़ जेल में ताला कारखानों शुरू करने के लिए कहा गया है।

सरकार को भेजेंगे रिपोर्ट
उद्योग केंद्र उपायुक्त श्रीनाथ पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सही है कि शासन के निर्देश के क्रम में जिला कारागार अलीगढ़ में ताला कारखाना शुरू करना है इसीलिए आज जेल का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे मगर वहां स्थान व सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं इस विषय में शासन स्तर पर रिपोर्ट भेजी जाएगी वहां के निर्णय के अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढे: लोकसभा चुनाव वाला Yogi का बजट, धर्म के साथ रोजगार, युवा, किसान, महिलाओं को जोड़ेगी सरकार

सुरक्षा को खतरा है इसलिए इस प्रोजेक्ट पर अभी रोक

जिला जेल के इस मामले पर बोलते हुए श्रीनाथ पासवान ने कहा कि, जेल के अंदर भ्रमण किया गया तो वहां सबसे बड़ी सुरक्षा की समस्या सामने आ रही थी, क्योंकि ताला बनाने के लिए कुछ सामान अंदर तैयार किया जाता है। कुछ सामान बाहर से भी मंगाया जाता है इसलिए जेल के अंदर आवाजाही ज्यादा करनी पड़ेगी इससे सुरक्षा को खतरा हो सकता है। जिसके तहत इस प्रोडक्ट पर काम करने में अभी समस्या आ रही है।

यह भी पढे: BJP सासंद ने मुलायम सिंह यादव की जमकर की तारीफ़, Yogi के विकास पर बोले..