7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर करणी सेना का हमला, फेंके गए टायर और पत्थर

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन रविवार को अलीगढ़ में करणी सेना के गुस्से का शिकार हो गए। रामजी लाल सुमन आगरा से बुलंदशहर की ओर जा रहे थे तभी काफिले में मौजूद गाड़ियों पर टायर और पत्थर बरसाए गए, जिससे कई वाहनों के शीशे टूट गए।

2 min read
Google source verification
RAMJILAL SUMAN

राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के बाद से करणी सेना सपा सांसद रामजी लाल सुमन से नाराज चल रही थी। इसी क्रम में अलीगढ़ के गोभाना टोल प्लाजा के पास करणी सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर हमला कर दिया। इस दौरान काफिले में मौजूद गाड़ियों पर टायर और पत्थर बरसाए गए, जिससे कई वाहनों के शीशे टूट गए।

करणी सेना ने दी थी धमकी

दावा किया जा रहा है कि रामजी लाल सुमन पर हमले की धमकी करणी सेना ने पहले ही सार्वजनिक तौर पर दी थी, इसके बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस सुरक्षा इंतजाम नहीं किए थे। अब पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि जब तक सांसद रामजी लाल सुमन अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते, विरोध और हमले इसी तरह जारी रहेंगे।

यह भी पढ़ें: राणा सांगा पर बयान देने वाले रामजी लाल सुमन को मिली जान से मारने की धमकी, इस नेता ने रखा 25 लाख का इनाम

बुलंदशहर की ओर जाते समय किया गया हमला

रविवार को रामजी लाल सुमन आगरा से बुलंदशहर की ओर जा रहे थे। उनका काफिला अलीगढ़ होते हुए गुजर रहा था, जिसमें लगभग 25 गाड़ियां शामिल थीं। बताया जा रहा है कि जैसे ही काफिला दोपहर के समय गोभाना टोल प्लाजा से आगे बढ़ा, वहां मौजूद युवकों ने टायर और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। पत्थरबाजी में कई गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए। हमले से बचने के लिए काफिले की गाड़ियाँ तेज रफ्तार में दौड़ीं, जिससे आगे चलकर कई वाहन आपस में टकरा भी गए।

यह भी पढ़ें: सपा सांसद रामजी लाल सुमन का एक बार फिर विवादित बयान, बालिका से दुष्कर्म पर बोले…

आपको बता दें कि करणी सेना पहले ही चेतावनी दे चुकी थी कि यदि रामजी लाल सुमन अलीगढ़ से गुजरेंगे तो उन पर हमला किया जाएगा। हमले के बाद करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने बयान जारी कर कहा कि रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा जैसे महापुरुष के खिलाफ अनुचित भाषा का प्रयोग किया है, जिससे पूरे क्षत्रिय समाज में आक्रोश है। दुर्गेश सिंह ने सवाल उठाया कि यदि उनका विरोध प्रदर्शन गलत है, तो रामजी लाल सुमन का बयान क्या सही था? उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सुमन सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक विरोध और हमले जारी रहेंगे।