
अलीगढ़। थाना सिविल लाइन के भमोला स्थित अल नूर चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत चलाया जा रहे सलमा अंसारी के मदरसे में ओम का उच्चारण और गायत्री मंत्र का जाप कराया जा रहा है। एक तरफ सलमा अंसारी की पहल की तारीफ हो रही है वहीं इस पर बयानबाजी भी शुरू हो गई है। उलेमा कौंसिल ने मदरसों में गायत्री मंत्र और ओम के जाप पर बड़ा बयान दिया है।
लाउड स्पीकर हटाने में भेदभाव न करें
उलेमा कौंसिल के प्रवक्ता तहला रशीदी ने कहा है कि अगर मदरसों में गायत्री मंत्र और ओम का जाप हो रहा है तो मंदिरों में भी अल्लाह हू अकबर भी कहलवाएं। साथ ही माइक हटाने के निर्देश पर कहा कि ध्वनि प्रदूषण ठीक नहीं है लेकिन केवल मस्जिदों से ही लाउड स्पीकर नहीं उतरवाया जाना चाहिए। भेदभाव न किया जाए, कोर्ट का फैसला सही है लेकिन सरकार को सख्ती से इसको लागू करना चाहिए।
मदरसों में प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगाने का समर्थन
वहीं प्रवक्ता तलहा रशीदी ने मदरसों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो लगाये जाने का समर्थन किया है। सरकार द्वारा राजनीतिक मुकदमे खत्म किये जाने पर कहा कि इमानदारी व निस्वार्थ भाव से काम होना चाहिए। प्रवक्ता तलहा ने प्रदेश में क्राइम की स्थिति पर कहा कि 500 एनकांउटर होने के बाद भी अपराध की स्थिति वही है, उन्होंने कहा कि क्रिमिनल मारे जा रहे हैं , तो क्राइम कौन कर रहा है
इस्लाम व हिन्दू धर्म में दिखावा गलत
उलेमा कौंसिल के प्रवक्ता तलहा रशीदी ने कहा कि निकाह को आसान बनाया जाए, उन्होंने कहा कि डीजे शादी का हिस्सा नहीं है। दहेज प्रथा व बारात प्रथा भी ठीक नहीं है इसका विरोध होना चाहिए। इस्लाम व हिन्दू धर्म में दिखावा नहीं चलना चाहिए। कौंसिल इसके लिए मुहिम चला रही है।
Published on:
23 Jan 2018 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
