2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलीगढ़ में बेकाबू भीड़ का पुलिस पर हमला, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 6 राउंड फायरिंग

मंगलवार रात अलीगढ़ में बड़ा बवाल हुआ। भीमपुर गांव में बाबा साहेब डॉ। भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी हमला कर दिया गया।

2 min read
Google source verification

अलीगढ़ में मंगलवार की रात पुलिस और उग्र भीड़ में जमकर बवाल हुआ।जिले के इब्राहिमपुर-भीमपुर गांव में एक दिन पहले एक पक्ष द्वारा स्थापित की गई डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर शुरू हुआ विवाद मंगलवार की रात को हिंसक झड़प में बदल गया।गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर हमला किया और छह बाइकें जला दीं, साथ ही पुलिस के चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ की। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी और हवाई फायरिंग की। पथराव में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और एसएसपी समेत सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: निर्वाण महोत्सव में बड़ा हादसा; 65 फीट ऊंचा मंच ढहा, 7 की मौत, 75 से अधिक घायल, सीएम ने लिया संज्ञान

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 6 राउंड फायरिंग

बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस को बुला लिया गया। इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए करीब 6 राउंड हवाई फायरिंग की गई और आंसू गैस के गोले दागे गए। अराजक तत्वों को दबोचने के लिए घरों में तलाशी लेनी शुरू कर दी। ग्रामीण घरों से भाग निकले हैं।गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

SSP बोले…गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश

एसएसपी संजीव सुमन का कहना है कि स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है।प्रधान और पूर्व प्रधान को हिरासत में लिया गया है। बवाल करने वालों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।पथराव के बाद उग्र भीड़ ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों को निशाना बनाते हुए पथराव किया। जिसमें सीओ गभाना, इंस्पेक्टर सासनी गेट व देहलीगेट और क्यूआरटी के वाहन क्षतिग्रस्त हुए। उग्र भीड़ ने सड़क पर खड़ी छह बाइकों को आग के हवाले कर दिया। जिसमें दो पुलिस व चार अन्य लोगों की बाइकें बताई गई हैं।