
Dahej Hatya Symbolic Pics
अलीगढ़ में कई महीनों से दहेज की मांग कर रहे ससुराल वालों ने बहू की हत्या कर दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे मायके पक्ष ने दामाद और उसके परिवार वालों पर आरोप लगाया। उन्होने कहा कि, बेटी की शादी के 6 दिन बाद ही गांव की लड़की को लेकर दामाद फरार हो गए थे, जिसका विरोध किया गया तो मेरी बेटी को फांसी के फंदे पर लटका कर उसकी हत्या कर दी। बेटी के ससुराल पहुंच कर हंगामा किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे मृतक महिला के शव को फांसी के फंदे से उतारकर शव का पंचनामा भर कर डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई तो वही पुलिस पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर तफ्तीश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना बरला इलाके के गांव फुसावली निवासी नवल सिंह ने अपनी 25 वर्षीय बेटी सीमा की शादी अलीगढ़ जिले के थाना जवां क्षेत्र के गांव बहादरपुर निवासी युवक मुकेश के साथ करीब 6 महीने पहले की थी। बताया जा रहा है कि शादी में नवविवाहिता सीमा के परिवार के लोगों द्वारा दिए गए दहेज से उसके ससुराल इंजन खुश नहीं थे जिसके चलते आए दिन उसको दहेज के लिए प्रताड़ित कर उसका शोषण किया जा रहा था।
नवविवाहिता सीमा की लाश फांसी के फंदे पर लटकाने के बाद पति समेत ससुरालजन वारदात को अंजाम दे मौके से फरार हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने मुकेश के घर को बंद देखा तो उसके बाद खिड़की से कमरे के अंदर झांक कर देखा तो नवविवाहिता सीमा की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी नवविवाहिता लड़की की लाश फांसी के फंदे पर लटका देख ग्रामीणों का जमावड़ा मौके पर लग गया और ग्रामीणों ने सीमा की लाश फांसी के फंदे पर लटके होने की सूचना मायके पक्ष के लोगों को दी गई बेटी की मौत की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने अपनी बेटी की हत्या कर उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकाए जाने का आरोप अपने दामाद मुकेश समेत उसके परिवार के लोगों पर लगाया गया।
मायके पक्ष के लोगों द्वारा ससुराली जनों द्वारा बेटी की हत्या कर उसका शव फांसी के फंदे पर लटकाए जाने की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही इलाका थाना अध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से फांसी के फंदे पर लटकी सीमा की लाश को जमीन पर उतारा और पंचनामा भरकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया वहीं पुलिस पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर दहेज लोभी पति समेत ससुराल जनों पर गिरफ्तारी का शिकंजा कसते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
वहीं 25 वर्षीय मृतक महिला सीमा देवी के भाई अशोक का कहना है कि उसने अपनी बहन सीमा की शादी आज से करीब 6 महीने पहले बहादरपुर निवासी मुकेश के साथ की थी। आरोप है कि उसकी बहन के साथ हुई शादी के 6 दिन बाद ही उसका जीजा मुकेश गांव की ही एक लड़की को लेकर भाग गया था। जबकि शादी में उनके द्वारा अपनी इच्छा अनुसार करीब 5 लाख रुपए खर्च किया था। लेकिन शादी में खर्च किए गए इस दहेज से उसका जीजा मुकेश और उसके परिवार के लोग खुश नहीं थे। जिसके चलते उसके जीजा मुकेश ने 2 लाख रुपया अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उसकी बहन के साथ मारपीट कर उसका उत्पीड़न का शोषण करना शुरू कर दिया।
आरोप है कि दहेज की मांग पूरी ना होने के चलते दहेज लोभी जीजा मुकेश उसकी बहन सहित ससुराली जनों ने उसकी बहन सीमा के साथ शुक्रवार की सुबह मारपीट करते हुए उसकी हत्या कर लाश को फांसी के फंदे पर टांग दिया गया बहन की मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने पत्ती सहित उसके ससुराली जनों पर अपनी बहन की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।
Published on:
16 Sept 2022 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
