
दिल्ली से अलगीढ़ 2 नाबालिग बहनों को लाया जफर। फोटो सोर्स-X
Aligarh Crime: अलीगढ़ के एक होटल में दो नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया है। 8 दिनों से दोनों लड़कियां अलीगढ़ के रोरावर थाना इलाके में मथुरा बाईपास रोड पर एक होटल में बंधक थीं। मामला सामने आने के बाद होटल से नाबालिगों को सकुशल बरामद किया गया।
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जफर नाम के शख्स ने होटल वेलनेस में 2 नाबालिग सगी बहनों को पिछले 8 दिनों से बंधक बनाया हुआ था। एक लड़की किसी तरह मौका पाकर वहां से भाग निकली। लड़की ने पूरी घटना की जानकारी अपनी मां को दी। जिसके बाद महिला ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
मामला गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस ने तुरंत होटल में छापा मारा। साथ ही दूसरी नाबालिग को बरामद किया गया। लड़कियों की मां का कहना है कि उनकी बेटियां लापता थीं। जैसे-तैसे बड़ी बेटी होटल से भागी और उसने घर पहुंचकर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लालच देकर और बहला-फुसलाकर जफर नाम का शख्स दिल्ली ले गया। इसके बाद आरोपी ने अलीगढ़ के होटल में दोनों लड़कियों को बंधक बनाकर रखा।
ASP मयंक पाठक का मामले को लेकर कहना है कि दो नाबालिग बहनों को रोरावर थाना इलाके के एक होटल में बंधक बनाकर आरोपी द्वारा रखा गया था। होटल स्टाफ को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही दोनों नाबालिगों बहनों का मेडिकल कराया जा रहा है।
Published on:
26 Jul 2025 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
