
atiq ahmed murder update: अतीक अहमद के हत्यारोपी सनी का लारेंस विश्नोई से निकला ये कनेक्शन
Atiq Ahmed Shootout Crime Scene Recreate: माफिया अतीक अहमद और अशरफ के हत्याकांड के घटनाक्रम को समझने के लिए क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया। मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय काल्विन के गेट पर अधिकारियों ने पूरे सीन को फिर से तैयार किया, अतीक और हमलावरों के बीच की दूरी को फीते से नापा। इसके बाद यह भी देखा कि पुलिस की प्रतिक्रिया में कितना समय लगा।
पूरे हत्याकांड का एक-एक सेकेंड का घटनाक्रम दोहराया गया। जांच अधिकारियों ने ठीक उसी तरह पूरे क्राइम सीन क्रिएट किया जैसे अतीक और अशरफ को मौत के घाट उतारा गया था। अतीक और अशरफ बनकर दो शख्सों को लाया गया था, जिन्होंने वैसे ही कपड़े पहने थे, जो उस दिन दोनों भाई ने पहने हुए थे।
ठीक उसी तरह अतीक और अशरफ को पुलिस की गाड़ी से उतारकर अस्पताल के अंदर लाया गया, जैसे अतीक और अशरफ को लाया गया था। उसके बाद किस तरह से तीनों हमलावरों ने मौत के घाट उतारा इस एक-एक कड़ी को जोड़ा गया। इसके जरिए ये जानने की कोशिश की गई थी कैसे तीनों हमलावरों ने मीडिया कर्मियों और तमाम पुलिसकर्मियों के बीच अतीक और अशरफ को मारा। क्राइम सीन रीक्रिएशन के बाद इस पूरी वारदात से जुड़ी कई अहम बातें सामने आई हैं।
अतीक-अशरफ मर्डर केस जुड़ी अहम बातें
आइए जानते हैं क्या होता है क्राइम सीन रिक्रिएशन
इस प्रक्रिया के तहत घटना कब हुई, कैसे हुई, कहां हुई, किसने किया और क्यों किया ? इन मामलों को ध्यान में रखते हुए पूरे घटना की एक स्क्रिप्ट तैयार की जाती है और ठीक उसी तरह फिल्माया जाता है जैसे असल घटना हुई हो। इन्हीं सिद्धांतों पर क्राइम सीन रिक्रिएशन काम करता है। इस प्रक्रिया में घटनास्थल की वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जांच की जाती है और साथ ही घटना के जीतने भी ऐंगल हो सकते हैं उसे कर के देखा जाता है। घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों की लैब में जांच की जाती है और पूरे घटनाक्रम की स्टडी करने के बाद एक थ्योरी तैयार की जाती है। (पूरी खबर पढ़ें)
Updated on:
20 Apr 2023 09:27 pm
Published on:
20 Apr 2023 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
