3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव के बयान पर भड़के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कहा- यूपी से सपा के साथ अब गुंडे और माफिया हुए साफ

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में अब गुंडों का राज खत्म हो चुका है। जवाब देते हुए आगे कहा कि अखिलेश यादव का संबंध सिर्फ सपा के गुंडों, अपराधियों और माफिया से है। उनसे वही लोग मिलते हैं। रही बात प्रदेश में अपराध की तो निरंतर कार्रवाई हो रही है। आगे भी होती रहेगी। भाजपा सरकार में जनता खुश है और निरंतर पार्टी जनता द्वारा पार्टी को आशीर्वाद मिल रहा है।

2 min read
Google source verification
अखिलेश यादव के बयान पर भड़के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कहा- यूपी से सपा के साथ अब गुंडे और माफिया हुए साफ

अखिलेश यादव के बयान पर भड़के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कहा- यूपी से सपा के साथ अब गुंडे और माफिया हुए साफ

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज पहुंचे हैं। इस दौरान वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो पर दिए गए अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में अब गुंडों का राज खत्म हो चुका है। जवाब देते हुए आगे कहा कि अखिलेश यादव का संबंध सिर्फ सपा के गुंडों, अपराधियों और माफिया से है। उनसे वही लोग मिलते हैं। रही बात प्रदेश में अपराध की तो निरंतर कार्रवाई हो रही है। आगे भी होती रहेगी। भाजपा सरकार में जनता खुश है और निरंतर पार्टी जनता द्वारा पार्टी को आशीर्वाद मिल रहा है। यूपी से सपा के साथ अब गुंडे और माफिया साफ हो गए हैं।

हर परिस्थिति में जनता के साथ है बीजेपी

प्रयागराज पहुंचकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हर परिस्थिति में जनता के साथ भारतीय जनता पार्टी है। चाहे वह बाढ़ हो, चाहे सूखा हो, संकट की हर घड़ी में सरकार जनता के साथ खड़ी है। बाढ़ से जनता को बहुत जल्द राहत मिलेगी। गंगा-यमुना का जलस्तर अब कम होगा। आगे उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ खत्म होने के बाद संक्रामक बीमारियों का भी खतरा रहता है। ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी सरकार चिंता कर रही है। इसके स्वास्थ्य विभाग तैयारी में रहे और समय-समय पर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में दावा का छिड़काव किया जाए।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, बाढ़ पीड़ितों का पूछा हाल और अधिकारियों को दिए निर्देश

कोई न सोए भूखा

बाढ़ निरीक्षण करने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोई भी बाढ़ पीड़ित भूखा न सोए इसके लिए सरकार ने व्यवस्था की है। जिला प्रशासन की मदद से तैनात कर्मचारियों द्वारा उनको राहत सामग्री समय-समय पर दी जा रही है। गंगा- यमुना के जलस्तर में अब कमी आना शुरू हो गया है अब जल्द ही प्रयागवासी को बाढ़ से राहत मिलेगी।