7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rainfall Alert: अगले 3 घंटे तक 9 ‌जिलों में होगी झमाझम बारिश, 2 जिलों में अतिवृष्टि संग वज्रपात का अलर्ट

Rainfall Alert: उत्तर प्रदेश में एक सप्ताह तक लगातार मानसूनी बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। हालांकि शनिवार को कुछ जिलों में बारिश न होने से उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया। अब मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे तक 9 जिलों में झमाझम बारिश के साथ 2 जिलों में अतिवृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
IMD issued heavy rainfall alert for 3 hours in UP

Rainfall Alert: उत्तर प्रदेश में एक सप्ताह तक लगातार मानसूनी बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। हालांकि शनिवार को कुछ जिलों में बारिश न होने से उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया। अब मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे तक 9 जिलों में झमाझम बारिश के साथ 2 जिलों में अतिवृष्टि का अलर्ट जारी किया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मानसून टर्फ बीकानेर, अलवर, ग्वालियर, सीधी, डाल्टनगंज, शांतिनिकेतन से होकर गुजर रहा है। चक्रवाती दबाव का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और आसपास बन रहा है। इसके कारण दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में चक्रवाती स्थिति है। अभी कहीं भारी से बहुत भारी बरसात के आसार हैं। आकाशीय बिजली की भी आशंका बनी हुई है। चक्रवात की वजह से बारिश लगातार होती रहेगी।

उन्होंने बताया कि यूपी के शामली, गाजियाबाद, गौतमबुद्घ नगर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, मथुरा, गोंडा, जालौन, प्रयागराज और इसके आसपास झमाझम बारिश के साथ आकाशीय बिजली कड़कने और तेज आंधी चलने का अनुमान है। इसके साथ ही बागपत, मेरठ में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है।