30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस जिले में जारी है बुलडोजर का कहर, बाहुबली अतीक अहमद के करीबी भू-माफिया निशाने पर

अवैध निर्माण और प्लाटिंग को लेकर प्रयागराज में पीडीए की कार्रवाई चल रही है। इसी क्रम में अतीक के करीबी भू माफिया पर कार्रवाई करते हुए 150 बीघा जमीन मुक्त कराई गई। पीडीए की कार्रवाई के दौरान वीसी अरविंद कुमार चौहान समेत कई आलाधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
यूपी के इस जिले में जारी है बुलडोजर का कहर, बाहुबली अतीक अहमद के करीबी भू-माफिया निशाने पर

यूपी के इस जिले में जारी है बुलडोजर का कहर, बाहुबली अतीक अहमद के करीबी भू-माफिया निशाने पर

प्रयागराज: योगी सरकार-2 का एक्शन जारी है। यूपी के कई जिलों में अवैध भूमाफिया पर जमकर कहर जारी है। अवैध निर्माण और प्लाटिंग को लेकर प्रयागराज में पीडीए की कार्रवाई चल रही है। इसी क्रम में अतीक के करीबी भू माफिया पर कार्रवाई करते हुए 150 बीघा जमीन मुक्त कराई गई। पीडीए की कार्रवाई के दौरान वीसी अरविंद कुमार चौहान समेत कई आलाधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।

150 बीघा अवैध प्लाटिंग में चला बुलडोजर

प्रयागराज में बाहुबली अतीक के करीबी भू माफिया पर कार्रवाई की गई। मौजा बजहा, खेलगांव स्कूल के सामने अतीक के करीबियों ने 150 बीघे में 450 भूखंड पर प्लाटिंग की थी। कई भूखंड पर निर्माण भी शुरू था। भूमाफिया गुड्डू पांडेय, आशिफ, अशरफ, अजीत पांडेय और अतुल द्विवेदी समेत अन्य के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के अवर अभियंता बीएन सिंह, पीएन पांडेय, राजेश अग्रवाल, कुंवर आनंद, क्षेत्रीय पुलिस बल एवं पीडीए प्रवर्तन की टीम भी मौजूद रही।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर टली आनंद गिरि की जमानत अर्जी, जानिए अब कब होगी सुनवाई

भूखंड लेने से पहले जानकारी

प्रयागराज में जमीन लेने से पहले उस जमीन जानकारी निश्चित रूप से रख ले। अक्सर देखा जा रहा है कि भूमाफिया के चक्कर में फंसकर अक्सर लोगों को जमीन से हाथ धोना पड़ता है। पीडीए ने लेआउट को बगैर स्वीकृत कराए भूखंड लेने वालों से अपील की है। पीडीए वीसी अरविंद कुमार चौहान ने बताया कि बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए भवन निर्माण कर लिया जाता है।

यह रहे जरूरी

पीडीए ने जानकारी दी है कि प्लाट लेने से पहले सुविधा में नाली, सीवर, पानी, बिजली उन्हें नहीं मिल पातीं। वहीं प्राधिकरण की कार्रवाई में ध्वस्तीकरण, सीलबंदी, एफआईआर अभियोजना आदि से भी प्रभावित होना पड़ता है।