11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैकल्पिक विषय के तौर पर पढ़ाया जाएगा एनसीसी, 2023 से आयोजित होगी लिखित परीक्षा

UP Board से संबंद्ध कॉलेज में NCC को वैकल्पिक विषय के तौर पर शामिल किया जाएगा

2 min read
Google source verification
वैकल्पिक विषय के तौर पर पढ़ाया जाएगा एनसीसी, 2023 से आयोजित होगी लिखित परीक्षा

वैकल्पिक विषय के तौर पर पढ़ाया जाएगा एनसीसी, 2023 से आयोजित होगी लिखित परीक्षा

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड (UP Board) से संबंद्ध माध्यमिक कॉलेजों में नेशनल कैडेट कोर (NCC) की पढ़ाई कराई जाएगी। एनसीसी को वैकल्पिक विषय के तौर पर सिलेबस में शामिल किया जाएगा। इसके लिए एनसीसी को विश्वविद्यालय में जनरल इलेक्टिव कोर्स के रूप में शामिल किए जाने के प्रस्ताव को एनसीसी महानिदेशालय व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने स्वीकृति दे दी है। बोर्ड प्रशासन इसकी लिखित परीक्षा वर्ष 2023 से कराएगा।

2023 से लिखित परीक्षा

अभी तक यूपी बोर्ड में एनसीसी की पढ़ाई अतिरिक्त विषय के रूप में पढ़ाई जाती रही है। बोर्ड प्रशासन ने 9 फरवरी, 2021 को एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में मान्य करने का प्रस्ताव भेजा था। शासन ने इस पर मंथन करने के बाद 7 अप्रैल को आदेश जारी किया। अब एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा। केवल वह छात्र जिन्हें एनसीसी की पढ़ाई करनी है, वही इस विषय को चुनेंगे। छात्र-छात्राएं इसी वर्ष से एनसीसी की हाईस्कूल व इंटर में वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ाई कर सकते हैं। एनसीसी की लिखित परीक्षा 2023 से आयोजित कराई जाएगी। वहीं, प्रायोगिक परीक्षा संबंधित बटालियन स्तर पर होगी।

पांच अन्य विषय वैकल्पिक रूप से मान्य

शासन ने एनसीसी के साथ ही पांच अन्य विषयों को भी वैकल्पिक तौर पर सिलेबस में शामिल किया है। इनमें प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, आपदा प्रबंधन, सोलर सिस्टम रिपेयर और मोबाइल रिपेयर शामिल हैं। यानी अब इस कक्षा के छात्र-छात्राएं हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित व सामाजिक विज्ञान के साथ छह विषयों में एक कोई भी विषय को वैकल्पिक सब्जेक्ट के तौर पर चुनकर उसकी पढ़ाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:UP Board Exam 2021 Date : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा हो सकती है रद, इंटर की परीक्षाएं जून के अंत तक संभव

ये भी पढ़ें:यूपीः मई-जून में परीक्षाएं कराना होगी बड़ी चुनौती, यूपीपीएससी, सहित कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं प्रस्तावित