24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Umesh pal Hatyakand : वारदात से पहले ही अतीक के बेटे को बचाने की रच ली गई थी साजिश

प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेशपाल हत्याकांड में अतीक अहमद का बेटा असद नामजद आरोपी है। अब जांच में पता चला है कि वारदात के दिन असद की मोबाइल लोकेशन लखनऊ में थी।

2 min read
Google source verification
Atiq Ahmad’s son Asad in Umesh Pal Hatyakand

प्रयागराज में की गई उमेश पाल की हत्या के दौरान सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी।

प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेशपाल हत्याकांड की गूंज विधानसभा तक पहुंची थी। वारदात में गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया डॉन अतीक अहमद का नाम सामने आया। इस मामले में पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगातार जांच कर रही हैं। दो आरोपियों का एनकाउंटर भी हो चुका है। जबकि मुकदमे में नामजद अतीक अहमद के बेटे असद समेत तीन शूटर अभी फरार हैं।

यह भी पढ़ें : होली पर शराब बिक्री का आंकड़ा जानकर रह जाएंगे हैरान, कई सालों का रिकॉर्ड टूटा

15 दिन बाद हुआ बड़ा खुलासा
इस हत्याकांड के 15 दिन बाद बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना को अंजाम देने के बाद शूटआउट में असद की गैरमौजूदगी दिखाने की योजना पहले से तैयार थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार वारदात के वक्त असद के मोबाइल की लोकेशन लखनऊ थी। घटना के समय लखनऊ में असद के एटीएम से पैसे भी निकाले गए थे। लखनऊ में महानगर के यूनिवर्सल अपार्टमेंट में असद अहमद का फ्लैट है। इससे यह आशंका है कि असद ने जानबूझकर अपना मोबाइल फोन फ्लैट में छोड़ा था।

यह भी पढ़ें : बांके बिहारी मंदिर में दर्शन का समय बदला, जानें पूरा शेड्यूल

पुलिस ने बनाया है आरोपी
असद की बुआ आयशा नूरी ने बताया था घटना के वक्त असद प्रयागराज में नहीं लखनऊ में था। जबकि पुलिस ने अपनी एफआईआर में असद को घटनास्‍थल पर दिखाकर आरोपी बनाया है। पुलिस को आशंका है कि असद के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल उसके किसी करीबी से कराया गया। इससे यही पता चलता है कि मोबाइल की लोकेशन और एटीएम कार्ड के इस्तेमाल कराने की योजना पहले ही बनाई जा चुकी थी।

हत्याकांड से बचाने की पूरी थी योजना
मोबाइल की लोकेशन लखनऊ और एटीएम के इस्तेमाल से यह जताने की योजना थी कि वारदात से असद का कोई संबंध नहीं है। इसके लिए साजिश रची गई। शनिवार को लखनऊ स्थित यूनिवर्सल अपार्टमेंट में छापेमारी के दौरान असद का आईफोन बरामद हुआ है। पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों पर ढाई लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपए इनाम किया है।

यह भी पढ़ें : मंदिर में कराई प्रेमी युगल की शादी, पुलिस बनी गवाह

ये हैं पांच फरार आरोपी
उमेश पाल हत्याकांड में माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद असद का नाम शामिल है। पुलिस मान रही है कि असद बहराइच के रास्ते नेपाल चला गया है। दूसरे आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्लिम के बारे में अभी तक पुलिस को कुछ पता नहीं चला है। तीसरा आरोपी अरमान हमले के दौरान गुड्डू को बाइक पर लेकर पहुंचा था। चौथा आरोपी मोहम्मद गुलाम है। जिसने उमेश पर गोली चलाई। पांचवा आरोपी साबिर अतीक अहमद का खास माना जाता है। उसका पूर्व ड्राइवर भी है।

यह भी पढ़ें : अतीक अहमद के कुत्ते ब्रूनों के बाद ब्राउनी की हुई भूख-प्यास से मौत, कभी मुलायम सिंह ने मिलाया था हाथ

अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे सुधार गृह भेजे गए
पुलिस ने अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे एजम और अबान को बाल सुधार गृह भेजा दिया है। पुलिस ने दावा किया कि दोनों लावारिस घूमते मिले। जांच में सामने आया कि उमेश पाल की हत्या को अंजाम देने के दो घंटे बाद तक शूटर प्रयागराज में ही छिपे रहे। इसके बाद अलग अलग गाड़ियों से फरार हुए।