
गणेश केसरवानी ने बड़े कार्यक्रम में पद की शपथ ली।
Prayagraj News: प्रयागराज में शुक्रवार को महापौर और पार्षदों ने केपी कॉलेज मैदान में शपथ ली। बीजेपी से जीतकर आए गणेश केसवानी ने मेयर पद की शपथ ली।प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने के उनको पद और गोपनीयत की शपथ दिलाई। मेयर पद की शपथ के बाद केसरवानी ने एक और शपथ ली। ये शपथ झाड़ू लगाने की है।
प्रयागराज मेयर ने सिर पर कलश रखकर ली शपथ
मेयर पद की शपथ लेने के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने केसवानी को एक दूसरी शपथ दिलाई। केसरवानी को एक कलश दिला गया। इस कलश में संगम का पानी था। कलश को सिर पर रखकर केसरवानी ने शपथ ली कि वो हर महीने खुद शहर की सफाई करेंगे। केसरवानी ने अहद किया कि वो महीने में एक दिन खुद शहर की गलियों में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाएंगे।
गणेश केसरवानी को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान निवर्तमान महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के तौर पर चांदी की गदा भेंट की। इसके बाद महापौर ने नगर निगम जाकर कार्यभार संभाला।
Published on:
27 May 2023 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
