30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘शपथ लेता हूं, मैं खुद झाड़ू लेकर शहर की सफाई करूंगा…’ प्रयागराज के मेयर ने ली अनोखी शपथ

Prayagraj News: प्रयागराज में मेयर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य भी शामिल हुए।

less than 1 minute read
Google source verification
Prayagraj Oath News

गणेश केसरवानी ने बड़े कार्यक्रम में पद की शपथ ली।

Prayagraj News: प्रयागराज में शुक्रवार को महापौर और पार्षदों ने केपी कॉलेज मैदान में शपथ ली। बीजेपी से जीतकर आए गणेश केसवानी ने मेयर पद की शपथ ली।प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने के उनको पद और गोपनीयत की शपथ दिलाई। मेयर पद की शपथ के बाद केसरवानी ने एक और शपथ ली। ये शपथ झाड़ू लगाने की है।

प्रयागराज मेयर ने सिर पर कलश रखकर ली शपथ
मेयर पद की शपथ लेने के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने केसवानी को एक दूसरी शपथ दिलाई। केसरवानी को एक कलश दिला गया। इस कलश में संगम का पानी था। कलश को सिर पर रखकर केसरवानी ने शपथ ली कि वो हर महीने खुद शहर की सफाई करेंगे। केसरवानी ने अहद किया कि वो महीने में एक दिन खुद शहर की गलियों में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाएंगे।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य के साथ गणेश केसरवानी(दांयें) IMAGE CREDIT:


गणेश केसरवानी को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान निवर्तमान महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के तौर पर चांदी की गदा भेंट की। इसके बाद महापौर ने नगर निगम जाकर कार्यभार संभाला।


यह भी पढ़ें: Lucknow News: खुदाई में निकले 105 साल पुराने चांदी के सिक्के, उठाते ही भाग खड़े हुए मजदूर