28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से की मुलाक़ात ,एक सप्ताह में तय होगा अध्यक्ष पद पर नया नाम

शहर अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के पद पर लंबे समय से है इंतजार

2 min read
Google source verification
Priyanka Gandhi assured Allahabad Congress district president in week

प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से की मुलाक़ात ,एक सप्ताह में तय होगा अध्यक्ष पद का नाम

प्रयागराज। यूपी में ज्यादातर जिलों में कांग्रेस ने अपने जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्षों के नाम का एलान कर दिया है। लेकिन कांग्रेस के अपने शहर में प्रयाग में में अभी तक दोनों पदों में कार्यवाहक अध्यक्ष ही काम करे रहे। लंबे समय से अध्यक्ष पद को लेकर चल रही रस्साकशी के बावजूद पार्टी द्वारा कोई निर्णय न लिए जाने पर वरिष्ठ कांग्रेसियों की टीम दिल्ली रवाना हुई । यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी से मुलाकात कर नए शहर अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के नाम के ऐलान की मांग की। मुलाकात करने के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह ने फोन पर बताया कि प्रियंका गांधी से मुलाकात सकारात्मक रही है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि एक सप्ताह के अंदर जिले के दोनों पदों पर जिले में मनोनयन कर दिया जाएगा।


कांग्रेस जिला अध्यक्ष व शहर अध्यक्ष पद पर मनोनयन को लेकर लंबे समय से कवायद चल रही है। निवर्तमान अध्यक्ष ही काम कर रहे हैं।इसका असर संगठन की गतिविधियों पर भी दिखने लगा है। कुछ दिन पहले आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा था कि माह भर के अंदर जिले में शहर और जिला अध्यक्षों का बयान मनोनयन किया जाएगा । लेकिन उसके बावजूद भी पार्टी में किसी भी तरह की गतिविधि नहीं हुई और किसी भी नाम पर मनोनयन नहीं हुआ जिसके बाद वरिष्ठ नेताओं की टीम दिल्ली रवाना हुई।

इसे भी पढ़े- लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष को मिली धमकी , भाजपा नेता शाकिर अली ने फोन न उठाने पर दी गलियां
वरिष्ठ कांग्रेसियों की टीम ने दिल्ली में प्रियंका गांधी से मुलाकात की दोनों पदों पर पदाधिकारियों के मनोनयन को लेकर पूर्व में जितेंद्र ना चौधरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय कृष्ण श्रीवास्तव ,फुजैल हाशमी, किशोर और मुकुंद तिवारी दिल्ली में मौजूद है । उन्होंने प्रियंका गांधी से मुलाकात की है और दोनों पदों पर मनोनयन की मांग की है। चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि प्रियंका गांधी ने आश्वस्त किया है कि हफ्ते भर में दोनों पदों पर मनोनयन किया जाएगा ताकि संगठनात्मक गतिविधियां चल सके और पार्टी को स्थानीय तौर पर और मजबूत किया जा सके।