30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता, प्रयागराज कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अखलाक के घर बमबाज गुड्डू और असद के छिपने के प्रमाण मिले हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
umesh-pal-murder-case-prayagraj-court-gave-this-decision

माफिया अतीक अहमद के साथ मिलकर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने वाले उसके बहनोई डा. अखलाक के घर पर बमबाज गुड्डू और असद के छिपने के प्रमाण मिले हैं। शनिवार को अखलाक को लखनऊ एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया था। आज यानी सोमवार को प्रयागराज कोर्ट ने अखलाक को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: Arif Saras Friendship: सारस के बाद क्या मोदी जी के मोर पालने पर भी होगी कार्रवाई, अखिलेश यादव का सवाल

अतीक अहमद का बहनोई अखलाक मेरठ के सूरजकुंड इलाके में रहता है। आरोप है क‌ि प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या करने के बाद माफिया अतीक का बेटा असद, शूटर मुस्लिम गुड्डू और साबिर मेरठ आए थे। बताया जा रहा है कि वे लोग अखलाक के घर पर ही रुके थे। हालांकि, उमेश पाल हत्याकांड के बाद इस सिलसिले में कई बार अखलाक से पूछताछ करके उसे छोड़ दिया गया था। इस बार पुलिस ने उसे सबूत के साथ गिरफ्तार किया है।

कोर्ट ने अतीक को सुनाई है उम्रकैद की सजा
उमेश पाल अपहरण केस में माफिया डॉन से राजनेता बने अतीक अहमद को एमपी-एमएलए कोर्ट ने 28 मार्च को दोषी ठहराया था। साथ ही आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। अदालत ने अतीक अहमद के अलावा दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। साथ ही तीनों दोषियों पर जुर्माना भी लगाया था। वहीं, अतीक अहमद के भाई अशरफ समेत सात अन्य आरोपियों को बरी कर दिया था।

24 फरवरी को हुई थी उमेश की हत्या
2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में एक वकील और मुख्य गवाह उमेश पाल की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अतीक उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी है।