अतीक के दफ्तर पर पुलिस की छापेमारी, हथियारों समेत करोड़ों रुपये कैश मिला
इलाहाबादPublished: Mar 21, 2023 07:46:18 pm
प्रयागराज के चकिया में माफिया अतीक अहमद के चकिया स्थित जिस घर पर पुलिस ने बुलडोजर चलवाया था। वहां मंगलवार को छापेमारी की गई। इस दौरान मौके से बड़ी संख्या में हथियार और नकदी बरामद की गई है।


प्रयागराज में अतीक के दफ्तर पर छापेमारी के दौरान बरामद किया गया कैश और हथियार।
प्रयागराज में पुलिस ने बीते दिनों चकिया स्थित अतीक के जिस घर पर बुलडोजर चलवा दिया था। वहां मंगलवार को फिर छापेमारी की गई। इस दौरान अतीक अहमद के ऑफिस से कई असलाह एवं करोड़ों रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि अतीत गैंग के लोगों ने और उसके परिवार के सदस्यों ने अपने असलहे और कैश को खंडहर हो चुके दफ्तर में छिपाकर रखा है।" आशंका जाहिर की जा रही है कि उमेश पाल की हत्या में प्रयुक्त असलहे यहीं छिपाकर रखे गए थे।