scriptup Police raid on Atiq ahmed office cash and weapons found | अतीक के दफ्तर पर पुलिस की छापेमारी, हथियारों समेत करोड़ों रुपये कैश मिला | Patrika News

अतीक के दफ्तर पर पुलिस की छापेमारी, हथियारों समेत करोड़ों रुपये कैश मिला

locationइलाहाबादPublished: Mar 21, 2023 07:46:18 pm

Submitted by:

Vishnu Bajpai

प्रयागराज के चकिया में माफिया अतीक अहमद के चकिया स्थित जिस घर पर पुलिस ने बुलडोजर चलवाया था। वहां मंगलवार को छापेमारी की गई। इस दौरान मौके से बड़ी संख्या में हथियार और नकदी बरामद की गई है।

atiq ahmed prayagraj
प्रयागराज में अतीक के दफ्तर पर छापेमारी के दौरान बरामद किया गया कैश और हथियार।
प्रयागराज में पुलिस ने बीते दिनों चकिया स्थित अतीक के जिस घर पर बुलडोजर चलवा दिया था। वहां मंगलवार को फिर छापेमारी की गई। इस दौरान अतीक अहमद के ऑफिस से कई असलाह एवं करोड़ों रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि अतीत गैंग के लोगों ने और उसके परिवार के सदस्यों ने अपने असलहे और कैश को खंडहर हो चुके दफ्तर में छिपाकर रखा है।" आशंका जाहिर की जा रही है कि उमेश पाल की हत्या में प्रयुक्त असलहे यहीं छिपाकर रखे गए थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.