28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

uppsc: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जरी किया 2019-20 का एग्जाम कैलेंडर ,जानिए परीक्षा की तारीखें

-लोक सेवा आयोग की यह मेंस की परीक्षाएं 17 से 21 जून के बीच होनी तय हुई थी -परीक्षा नियंत्रक अंजू कटिहार की गिरफ्तारी के बाद पीसीएस 2018 में इसकी परीक्षाओं को स्थगित किया

2 min read
Google source verification
Carrier Tips for ssc examination,

घर बैठे करें एसएससी की तैयारी,uppsc: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जरी किया 2019-20 का एग्जाम कैलेंडर ,जानिए परीक्षा की तारीखें

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में 2019-2020 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। तमाम विवादों में घिरे आयोग के नए अध्यक्ष और नए परीक्षा नियंत्रक मिलने के बाद है।कैलेंडर जारी किया गया है। जिससे प्रतियोगी छात्रों को भी उम्मीद है। कि 2019 में होने वाली परीक्षाएं पारदर्शी और सफल तरीके से पूरी होंगी।परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्रा ने कैलेंडर जारी किया है। कैलेंडर के मुताबिक 2018 की स्टेट पीसीएस मेंस परीक्षा 18 अक्टूबर 2019 को आयोजित की जाएगी। स्टेट पीसीएस 2019 की परीक्षा की तारीखें प्रिलिमिस एग्जाम के लिए 15 दिसम्बर 2019 और मेंस परीक्षा के लिए 20 अप्रैल 2020 में निर्धारित की गई है।

बता दें कि लोक सेवा आयोग की यह मेंस की परीक्षाएं 17 से 21 जून के बीच होनी तय हुई थी ।इसके लिए आयोग ने कैलेंडर 20 मई को जारी कर दिया था लेकिन मई के अंत में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने के मामले में आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटिहार की गिरफ्तारी के बाद आयोग ने बड़ा कदम उठाते हुए पीसीएस 2018 में इसकी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। जिसके बाद लोक सेवा आयोग के विवादित अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव के कार्यकाल खत्म होने पर रिटायर्ड आईएएस डॉ प्रभात कुमार को लोक सेवा आयोग की कमान दी गई और नए परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति हुई जिसके बाद कैलेंडर जारी किया गया है।आयोग द्वारा जानकारी दी गई है कि परीक्षा की तारीखों में बदलाव की भी संभावना पूरी है जिसके लिए आयोग में ज्यादा जानकारी के लिए लोक सेवा आयोग की वेबसाइट भी जारी की है।

यह भी पढ़े -यूपी के कैबिनेट मंत्री के क्षेत्र में अड़तालीस घंटों से लाखों लोग बिजली पानी को तरस रहे ,जाग कर काट रहे रात

लोक सेवा आयोग की साईट http://uppsc.up.nic.in/ पर ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते है।


परीक्षा कैलेंडर 2019
01 सितंबर 2019- प्रोग्रामर-प्रोग्रामर ग्रेड-1, 2/कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ‘बी’ परीक्षा 2019 के अंतर्गत प्रोग्रामर/प्रोग्रामर, ग्रेड-1 परीक्षा
15 सितंबर 2019- प्रोग्रामर-प्रोग्रामर ग्रेड-1, ग्रेड 2/कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ‘बी’ परीक्षा के अंतर्गत कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड- ‘बी’ परीक्षा
13 अक्तूबर 2019- प्रोग्राम-प्रोग्रामर ग्रेड-1/प्रोग्रामर, ग्रेड-2/कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ‘बी’ परीक्षा, 2019 के अंतर्गत प्रोग्रामर ग्रेड-2 परीक्षा
18 अक्तूबर 2019 से- पीसीएस मेंस 2018- प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन / दिव्यांगजन - बैकलॉग/ विशेष चयन)
3 नवंबर 2019- प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा 2017
15 दिसंबर 2019- पीसीएस और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) 2019 प्रारंभिक परीक्षा


परीक्षा कैलेंडर 2020
16 फरवरी 2020- सहायक अभियोजन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2018
23 फरवरी 2020 से- एसीएफ/आरएफओ मेंस 2018
20 अप्रैल 2020 से- पीसीएस 2019 मेंस
16 मई 2020 से- सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2018
21 जून 2020 - पीसीएस एवं एसीएफ/आरएफओ 2020 प्रारंभिक परीक्षा
16 अगस्त 2020 से -एसीएफ/आरएफओ मेंस 2019
15 अक्तूबर 2020 से- पीसीएस मेंस 2020
3 दिसंबर 2020 से- एसीएफ/आरएफओ मेंस 2020