
sariska elevated road
अलवर. सरिस्का के एलिवेटेड रोड के लिए तैयार कर भेजी गई 2 हजार करोड़ रुपए की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) अब संशोधित होगी। बताते हैं कि पीडब्ल्यूडी एनएच के क्षेत्रीय कार्यालय ने ये रकम ज्यादा बताई है। ऐसे में दोबारा डीपीआर अलवर डिविजन को तैयार करने के निर्देश दिए हैं। अलवर डिविजन ने इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया कर दी है। एजेंसी ये डीपीआर तैयार करेगी। बताया जा रहा है कि इस रोड की लागत 500 करोड़ तक कम हो सकती है। ये तभी होगी जब थानागाजी से आगे रोड को पिलर की बजाय जमीन पर लाया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी का कहना है कि डीपीआर के लिए टेंडर कर दिया गया है। सर्वे हो गया है। आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग के साथ बातचीत चल रही है।
एलिवेटेड रोड सरिस्का में 23 किलोमीटर की लंबाई में खंभों पर बनना प्रस्तावित है। बताते हैं कि राशि कम करने के लिए इस रोड को सरिस्का के कोर एरिया में ही खंभों पर बनाया जाएगा। थानागाजी थैंक्यू बोर्ड के पीछे व कुशालगढ़ के आगे इसे जमीन पर तैयार करने की योजना है। वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए बीच में सड़क के दोनों ओर बेरिकेड़िंग की जा सकती है।
इस तरह तैयार होगा एलिवेटेड रोड
यह पूरा रोड सरिस्का होकर गुजर रहे अलवर- जयपुर रोड के ऊपर से बनेगा।
एलिवेटेड रोड शुरू होने के बाद नटनी का बारा से थानागाजी थैंक्यू बोर्ड तक का पुराना रोड वन विभाग बंद कर देगा।
यहां भी अटक सकता था बड़ा प्रस्ताव
2 हजार करोड़ रुपए व इससे ज्यादा के प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रधानमंत्री की ओर से बनाई गई कमेटी ही करती हैं। ऐसे में ये रकम आसानी से पास होना मुश्किल था। अफसर चाहते हैं कि लागत कम करके इसी जयपुर कार्यालय से ही स्वीकृति हो जाए।
एलिवेटेड रोड को लेकर हमने एक बैठक कर ली है। अब पीडब्ल्यूडी एनएच को आगे की कार्रवाई करनी है।
Published on:
20 May 2024 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
