आज रामनवमी का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। रामनवमी पर सर्व हिंदू समाज की ओर से राम रथ यात्रा भगवा रैली निकाली गई। यह ध्वज यात्रा शिव मंदिर कृषि उपज मंडी से रवाना हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर कंपनी बाग के शिव मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में 5100 राम भक्त हाथों में ध्वजा लेकर शामिल हुए। आज के दिन अबूझ मुहूर्त पर शहर में एकल व सामूहिक विवाह की धूम रहेगी। अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्रतिमा विराजमान होने के बाद यह पहली रामनवमी है। इसके चलते राम भक्तों में इस दिन को लेकर खासा उत्साह है।
यह भी पढ़ें:
चुनावी सभा का अंतिम दिन आज, सीएम भजन लाल और मायावती की जनसभा होगी