3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनावी सभा का अंतिम दिन आज, सीएम भजन लाल और मायावती की जनसभा होगी 

लोकसभा चुनाव का प्रचार बुधवार शाम 6 बजे थम जाएगा। इसके बाद रैली, सभा नहीं हो सकेंगी। प्रत्याशी घर-घर संपर्क कर सकेंगे। मतदान 19 को होगा, इससे पहले 18 को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। अंतिम दिन मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में खैरथल में सभा करेंगे। सभा दोपहर 12.15 बजे […]

less than 1 minute read
Google source verification

लोकसभा चुनाव का प्रचार बुधवार शाम 6 बजे थम जाएगा। इसके बाद रैली, सभा नहीं हो सकेंगी। प्रत्याशी घर-घर संपर्क कर सकेंगे। मतदान 19 को होगा, इससे पहले 18 को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। अंतिम दिन मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में खैरथल में सभा करेंगे। सभा दोपहर 12.15 बजे होगी। इस दौरान रोड शो का भी आयोजन किया जाएगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमिल जसोरिया ने बताया कि रोड शो विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगा। सभा की तैयारियों को लेकर जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, नगर परिषद सभापति हरीश रोघा, उपसभापति वरुण डाटा सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने सभा स्थल का जायजा लिया।

मायावती की जनसभा

बसपा सुप्रीमो मायावती प्रचार के अंतिम दिन बसपा प्रत्याशी फजल हुसैन के समर्थन अलवर शहर के विजय नगर मैदान में सभा करेंगी। प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि मायावती दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचेंगी। इसके बाद सभा स्थल पहुंचकर फजल हुसैन के लिए वोट की अपील करेंगी।