20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, कुंड में स्नान कर पूजा-अर्चना की

बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिवार सहित पहुंचे और जलकुंड में स्नान कर धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। श्रद्धालुओं ने माता के जयकारों के साथ पूजा की और नारियल, चुनरी, प्रसाद आदि अर्पित किया।

जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नारायणी माता मंदिर पर शनिवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर परिसर में पहुंचने लगे। मंदिर के पवित्र कुंड में आस्था की डुबकी लगाने के बाद भक्तों ने विधिवत पूजा-अर्चना और दर्शन किए।

साथ ही अखिल भारतीय श्री नारायणी धाम प्रबंधन एवं विकास समिति के सैन समाज के चुनाव के लिए बड़ी संख्या में महिला पुरुष और युवा पहुंचे हैं जहां सभी ने पहले स्नान किया और बाद में नारायणी माता की मंदिर में जाकर पूजा अर्चना और सुख समृद्धि की कामना की।

विशेष बात यह रही कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिवार सहित पहुंचे और जलकुंड में स्नान कर धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। श्रद्धालुओं ने माता के जयकारों के साथ पूजा की और नारियल, चुनरी, प्रसाद आदि अर्पित किया। श्रद्धालुओं का कहना है कि नारायणी माता के दरबार में हर वर्ष आकर स्नान और दर्शन करने से मानसिक शांति मिलती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।