script

कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया एक जून से शुरू

locationअलवरPublished: May 24, 2019 08:19:13 pm

Submitted by:

Hiren Joshi

राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया एक जून से प्रारम्भ होगी। कॉलेज आयुक्तालय ने प्रवेश प्रकिया का पूरा कैलेंडर जारी किया है। राजकीय महाविद्यालयों में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 1 जून से प्रारम्भ होगी। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 जून होगी।

admissions process in colleges starts from June 1

कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया एक जून से शुरू

राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया एक जून से प्रारम्भ होगी। कॉलेज आयुक्तालय ने प्रवेश प्रकिया का पूरा कैलेंडर जारी किया है। राजकीय महाविद्यालयों में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 1 जून से प्रारम्भ होगी। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 जून होगी।

अंतरिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 18 जून को होगा। अभ्यर्थियों की ओर से मूल प्रमाण पत्रों की जांच करवाने की अंतिम तिथि 18 जून निर्धारित की गई है। विद्यार्थी ई मित्रों पर अपनी फीस 25 जून तक जमा करा सकेंगे। प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 26 जून को होगा। प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण व विषय आवंटन 29 जून तक होगा।
एक जुलाई से होगा शिक्षण कार्य प्रारम्भ-
महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य एक जुलाई से प्रारम्भ होना निर्धारित किया गया है। श्रेणीवार रिक्त स्थानों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 26 जून है जबकि इसकी अंतिम तिथि 2 जुलाई है। रिक्त स्थानों के लिए प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 4 जुलाई को होगा। ऐसे अभ्यर्थी अपनी फीस ई मित्र कियोस्क पर 9 जुलाई तक जमा करा सकेंगे जबकि प्रवेशित अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 10 जुलाई और नव प्रवेशित विद्यार्थियों को विषय आवंटित 11 जुलाई को होगा।
पुराने विद्यार्थियों का नवीनीकरण 27 मई से-
महाविद्यालय में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए आय प्रमाण पत्र व ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 27 मई से 7 जून तक है। इसी प्रकार फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 26 जून है। सत्र 2018-19 के स्नातक प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के नियमित व पूर्व एक्स विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन नहीं भरना है। स्नातक पार्ट प्रथम व तृतीय में प्रवेश नवीनीकरण के लिए परीक्षा परिणाम समय पर घोषित नहीं होने पर भी विद्यार्थियों को अपनी फीस 28 जून तक जमा करानी होगी।
ये हैं कॉलेज सरकारी-

अलवर जिले में 12 सरकारी महाविद्यालय और 77 डिग्री गैर सरकारी महाविद्यालय हैं जिनमें एक जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों ने इसके लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जिन विद्यार्थियों को अंकों के प्रतिशत के आधार पर सरकारी महाविद्यालयों में प्रवेश नहीं मिलेगा, वे इसका विकल्प पर पहले से ही विचार कर रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो