26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली के बाद अलवर और भिवाड़ी में प्रदूषण का स्तर बढ़ा, AQI खतरनाक श्रेणी में पहुंचा

Alwar AQI Today: दीपावली के बाद अलवर और भिवाड़ी में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

Alwar AQI Today: दीपावली के बाद अलवर और भिवाड़ी में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। मंगलवार को अलवर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 168 पर पहुँच गया है, जबकि भिवाड़ी का AQI 341 के खतरनाक स्तर पर दर्ज किया गया है। इन क्षेत्रों में बढ़ते स्मॉग के कारण अलवर शहर दिन भर धुंध की चादर में लिपटा नज़र आ रहा है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदूषण को कम करने के लिए प्रशासन एंटी-स्मॉग गन से पूरे दिन पानी का छिड़काव कर रहा है ताकि हवा में मौजूद हानिकारक कणों को नियंत्रित किया जा सके। इसके साथ ही लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें और प्रदूषण से बचने के उपाय अपनाएं।

यह भी पढ़ें
अलवर में नहीं थम रहा बदमाशों का खौफ, रंगदारी नहीं देने पर दुकान में तोड़फोड़