
Heat Wave Yellow Alert: राजस्थान में गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण अलवर में करीब 15 मिनट हल्की बारिश हुई। जयपुर, टोंक, भरतपुर में दिन के तापमान गिरावट रही। इन जिलों में तेज हवाएं चली और कहीं-कहीं छींटे पड़े। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जिलों में तेज गर्मी देखी गई।
अप्रेल माह के शुरुआत में ही गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। दोपहर के समय लोग तेज धूप में कतराने लगे। इस बीच गुरुवार शाम को आंधी-बारिश ने गर्मी के पारे को लुढक़ा दिया। पश्चिमी हवाओं के बीच तापमान में इजाफा हो रहा था।
हालांकि अब मौसम के बदलाव के बाद गर्मी में खासी बढ़ोतरी के अनुमान हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर जिले में आंधी चलने और हल्की बारिश की संभावना जताई थी। इसके चलते गुरुवार देर शाम मौसम ने अचानक पलटा खाया और तेज हवाओं के बीच बूंदाबांदी हुई। इससे मौसम में ठंडक घुल गई। हालांकि मौसम विभाग ने अब मौसम साफ रहने की बात कही है।
छुटपुट बारिश के बाद अब मौसम विभाग ने हीट वेव का येलो अलर्ट आया है। ऐसे में राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर में 6 अप्रेल को और 7 अप्रेल को भीलवाड़ा, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर में हीट वेव की संभावना जताई है।
Updated on:
04 Apr 2025 08:08 am
Published on:
04 Apr 2025 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
