मालाखेड़ा उपखंड के खरकड़ा गांव में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में गरीब लोगों को काम पर नहीं लगाने तथा सरपंच के परिवार को काम देने और मजदूरों की जगह जेसीबी से काम करवाने का आरोप गया है। खरकड़ा गांव के लोगों ने पूरे नरेगा कार्य के जांच कराने की मांग की है। पंचायत समिति मालाखेड़ा की ग्राम पंचायत केरवावाल की ग्राम खरकड़ा में मनरेगा योजना के चलते बुर्जाबास से गुर्जर ढाणी की ओर ग्रेवल सड़क का कार्य स्वीकृत हुआ है।
इस कार्य पर गरीब परिवार की सीमा, उगनती, सुशीला ,रामबाई, सुनीता सहित अन्य महिलाओं की ओर से विकास अधिकारी मालाखेड़ा को लिखित में शिकायत दी गई है कि ग्रेवल सड़क कार्य पर सरपंच का परिवार का नाम मस्टररोल में खड़ा रखा है उसके एवज मे जेसीबी से काम करवाते हैं। गरीबों को काम नहीं मिल रहा। विकास अधिकारी मालाखेड़ा ओमप्रकाश ने बताया नरेगा योजना में फर्जीवाड़े के अलावा सरपंच परिवार को ही काम पर लगाने जेसीबी चलाने संबंधित शिकायत आई है। गुरुवार को नरेगा कार्य का अवकाश रहता है शुक्रवार को मौके पर जाकर इसकी जांच करने के निर्देश दे दिए गए हैं
यह भी पढ़ें
स्थानीय लोगों की मिलीभगत से आतंकियों ने भिवाड़ी में बनाया ट्रेनिंग सेंटर? पुलिस जांच में जुटी