
खेतों में कटाई के साथ किसान लगाने लगे सरसों का गुणा-भाग
इन दिनों खेतों में सरसों की कटाई जोरों पर है, ऐसे में किसानों ने कटाई के साथ ही अपनी सरसों की फसल के बेचान का गुणा-भाग लगाना प्रारम्भ कर दिया है। बाजार में आढत की दुकानों और मण्डी में रोजाना सरसों की आवक प्रारम्भ हो गई है, वहीं किसान सरकारी खरीद की भी बांट देख रहा है। अमूमन 1 अप्रैल से प्रारम्भ होने वाली सरकारी खरीद की तैयारी में सरकारी विभाग जुटे हुए है, जिसकी टेण्डर प्रक्रिया चल रही है।
गत वर्षो में सरकारी सर्मथन मूल्य बाजार मूल्य की अपेक्षा कम रहे, जिसके कारण किसानों का रूझान सरकारी खरीद की तरफ कम रहा, वहीं पिछली बार सरकार द्वारा निर्धारित सरसों का सर्मथन मूल्य 5450 रुपए प्रति क्विंटल बाजार भाव की अपेक्षा थोडा अधिक था, लेकिन बाद में बाजार के भावों में 5800 तक बढोतरी हुई। इस बार सरसों का सरकारी सर्मथन मूल्य 5650 रुपए है, वहीं बाजार में सरसों का मूल्य 5200 रुपए है। जिसके कारण विभागों को सरकारी खरीद की आस जगी है। कुछ किसान तो कटाई के तुरन्त बाद ही सरसों का बेचान कर रहे है तो कुछ भाव बढने और सरकारी खरीद के इंतजार में है। किसानों का मानना है कि सर्मथन मूल्य पर बेचान में पिछले सालों की अपेक्षा थोडा फायदा दिख रहा है, लेकिन बाजार भाव में अगर गत वर्षो की तरह बढोतरी हुई तो बाजार में भेजना ज्यादा फायदेमंद रहेगा, क्योंकि खरीद केन्द्रों पर जिंस को पास और नापास करने सहित भुगतान में देरी जैसी बहुत समस्याएं होती है।
ये है सरसों का गुणा-भाग
कृषि विभाग के आंकडों की माने तो इस बार सरसों की बुवाई गत वर्ष की अपेक्षा बढी है। सहायक निदेशक कृषि सांख्यिकी डाँ अरविन्द कुमार ने बताया कि वर्ष 2023-24 में जहाँ सरसों का बुवाई क्षेत्र अलवर जिलें में 1 लाख 50 हजार हैक्टेयर के लगभग रहा है और इस बार अनुमानित उत्पादन 2 लाख 69 हजार मीट्रिक टन के आस-पास रहेगा। इस बार किसानों से जो रिपोर्ट आ रही है उसमें उत्पादन को अच्छा बताया जा रहा है। सरसों को तरजीह देने का कारण कम मेहनत और कम पानी है। इस बार मौसम की परिस्थितयों के अनुसार गेहूं का उत्पादन अच्छा होने की गुजाइंश है।
व्यापारियों के अनुसार गत वर्षो के सरसों के भावों की बात की जाए तो वर्ष 2022 में सरसों के शुरूआती भाव 6 हजार रुपए प्रति क्विण्टल से प्रारम्भ हुआ और सरसों के दाम 7200 तक पहुंच गए। 2023 के मण्डी भावों की बात की जाए तो 5800 रूपए प्रति क्विंटल रहा। इस बार कंडीशन सरसों के बाजार में शुरूआती भाव 5200 रूपयें है, जिसके आने वाले समय में बढने के आसार है।
सरकारी खरीद की तैयारियां शुृरू, 1 अप्रैल से होगी प्रारम्भ
डिप्टी रजिस्ट्रार कॉ-आपरेटिव सोसायटी गुलाब मीणा बताते है कि 1 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद प्रारम्भ होगी, जिसके रजिस्ट्रेशन आँनलाईन होगें। 22 मार्च से आँनलाईन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी। इसके लिए टेण्डर प्रक्रिया की जा रही है, जो शीघ्र पूरी हो जायेगी। अभी भावों की बात की जाए तो सरकार द्वारा सर्मथन मूल्य 5650 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो बाजार भाव से फिलहाल ज्यादा है, ऐसे में निश्चित ही इस बार सरसों की खरीद सरकारी केन्द्रो पर होगी। अगर बाजार मूल्य और सर्मथन मूल्य में अन्तर ज्यादा हुआ तो ही सरकारी केन्द्रो पर खरीद ज्यादा हो पायेगी। अगर दोनों का अन्तर बहुत कम हुआ तो किसान सरकारी केन्द्रों की जगह बाजार की ओर रूख करेगें।
Published on:
16 Mar 2024 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
