21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

अलवर: सीवरेज की सफाई के दौरान 2 सफाईकर्मियों की मौत, परिजनों का धरना

अलवर जिले के खेरली क्षेत्र स्थित नवकार वाटिका सोसायटी में शनिवार को एक हृदयविदारक हादसा हो गया। सीवरेज की सफाई के दौरान दो सफाईकर्मियों की मौत हो गई।

Google source verification

अलवर जिले के खेरली क्षेत्र स्थित नवकार वाटिका सोसायटी में शनिवार को एक हृदयविदारक हादसा हो गया। सीवरेज की सफाई के दौरान दो सफाईकर्मियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान लच्छी (55 वर्ष), पुत्र मंगतू, निवासी खेड़ली और आकाश उर्फ हेमराज (16 वर्ष), पुत्र सागर उर्फ ओमप्रकाश के रूप में हुई है।

हादसे के बाद परिजन और वाल्मीकि समाज के लोग भारी संख्या में हॉस्पिटल में एकत्र हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। वे मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा और एक-एक सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए खेड़ली कठूमर थाने की पुलिस मौके पर मौजूद है, साथ ही खेड़ली भनोखर के नायब तहसीलदार भी स्थिति का जायज़ा लेने पहुंचे हैं। सोसायटी में सीवरेज सफाई की व्यवस्था और सुरक्षा उपायों को लेकर भी अब सवाल उठने लगे हैं। प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है और परिजनों का धरना जारी है।

यह भी पढ़ें:
VIDEO: बहरोड़ के कुंड रोड पर मिला अज्ञात युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी