
जिले में भाजपा और कांग्रेस विधानसभा चुनाव में लगभग पूरी तरह से उतर चुकी है, लेकिन तीसरा मोर्चा के दलों ने अभी पूरे पत्ते नहीं खोले हैं। अलवर की कई विधानसभा सीटों पर अभी तीसरा मोर्चा के दलों ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। जिले की 11 विधानसभा सीटों में से आप ने 8, बसपा ने 4, असपा ने 2 और सपा ने 1 सीट पर प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं, रालोपा ने अभी कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है।
अलवर जिले में आम आदमी पार्टी ने अलवर ग्रामीण से एडवोकेट महावीर राजोरिया, रामगढ़ से विश्वेन्द्र चौधरी, थानागाजी से कैलाश मीणा, किशनगढ़बास से एडवोकेट चरण यादव, मुंडावर से अनिता चौधरी,बहरोड़ से एडवोकेट हरदान गुर्जर, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से नंदलाल मीणा और कठूमर से सुनील बैरवा को प्रत्याशी बनाया है। आम आदमी पार्टी ने अभी अलवर शहर, बानसूर और तिजारा सीट पर पत्ते नहीं खोले हैं। बहुजन समाज पार्टी ने किशनगढ़बास से सिमरत कौर, मुंडावर से पृथ्वीराज यादव, रामगढ़ से दीवानचंद ओड राजपूत और बानसूर से मुकेश यादव को टिकट दिया है।
बसपा ने अभी 7 सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। वहीं असपा ने बानसूर से डॉ. रोहिताश शर्मा और तिजारा से उदमीराम को प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं, सपा ने अभी तक मात्र एक सीट पर ही पत्ते खोले हैं और राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ सीट से सूरजभान धानका को उतारा है। रालोपा ने अलवर जिले में अभी तक किसी भी सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है।
Updated on:
04 Nov 2023 04:19 pm
Published on:
04 Nov 2023 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
