
सोड़ावास। अलवर वाया सोडावास बहरोड़ स्टेट हाईवे 14 पर बढ़ता ट्रैफिक अब जाम में तब्दील होने लगा है। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने अलवर बहरोड़ पर चल रहे ट्रैफिक के सर्वे में पाया है कि यह सड़क वर्तमान में चल रहे ट्रैफिक का दबाव नहीं झेल सकती। बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए इस स्टेट हाईवे 14 का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।
अलवर बहरोड़ वाया सोड़ावास स्टेट हाईवे 14 पर बढ़ते आवागमन व दुर्घटनाओं को लेकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि दो लाइन से फोरलेन की नए बजट में डीपीआर बनाने की तैयारी हो गई है।
जानकारी के अनुसार राजमार्ग मंत्रालय ने सर्वे रिपोर्ट, आमजन की आवश्यकता व जनप्रतिनिधियों की मांग को लेकर अलवर से बहरोड़ वाया सोड़ावास 65 किलोमीटर मार्ग फोरलेन बनाने का फैसला लिया है।
गौरतलब हैं कि इस मार्ग पर दिनों दिन वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है। आए दिन होदसे भी हो रहे हैं। इन दो लेन के राजमार्ग को फोरलेन में बनाने के बाद जहां वाहन चालकों को आवागमन में सुगमता मिलेगी वहीं दुर्घटनाओं का ग्राफ भी कम होगा। अलवर वाया सोडावास बहरोड स्टेट हाईवे 14 फोरलेन बनने की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर हैं।
अलवर वाया सोडावास बहरोड़ स्टेट हाईवे 14 जो 65 किमी लंबा वर्तमान में दो लेन का है। स्टेट हाईवे पर दिनों दिन वाहनों का आवागम बढ़ता जा रहा है जिसे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।
इस स्टेट हाईवे पर पिछले 15 सालों में करीबन सैकड़ों लोग अकाल मृत्यु के शिकार बन चुके हैं। अलवर बहरोड़ वाया सोडावास स्टेट हाईवे को फोरलेन बनाने के लिए राजस्थान पत्रिका ने भी समय-समय पर खबरें प्रकाशित कर आमजन की समस्या को प्रमुखता से उठाया था।
यह भी पढ़ें
Updated on:
13 Feb 2025 12:02 pm
Published on:
13 Feb 2025 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
