scriptचुनाव में जीत को लगाई ताकत, जीते तो प्रमाण पत्र भी लेने नहीं आए | alwar election news | Patrika News

चुनाव में जीत को लगाई ताकत, जीते तो प्रमाण पत्र भी लेने नहीं आए

locationअलवरPublished: Nov 20, 2019 11:59:47 pm

Submitted by:

Prem Pathak

नगर परिषद चुनाव में प्रत्याशियों ने पहले राजनीतिक पार्टियों का टिकट लेने के लिए नेताओं के घर चक्कर लगाए, टिकट मिला तो जीतने के लिए चुनाव प्रचार में दिन रात एक किए।

चुनाव में जीत को लगाई ताकत, जीते तो प्रमाण पत्र भी लेने नहीं आए

चुनाव में जीत को लगाई ताकत, जीते तो प्रमाण पत्र भी लेने नहीं आए

अलवर. नगर परिषद चुनाव में प्रत्याशियों ने पहले राजनीतिक पार्टियों का टिकट लेने के लिए नेताओं के घर चक्कर लगाए, टिकट मिला तो जीतने के लिए चुनाव प्रचार में दिन रात एक किए। इतना सब कुछ कर प्रत्याशी चुनाव तो जीत गए, लेकिन परिणाम घोषित होने के बाद पार्षद चुने जाने का प्रमाण पत्र व शपथ लेने का मौका आया तो ज्यादातर प्रत्याशी नदारद रहे।
अलवर नगर परिषद के 65 वार्डों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए हैं। सभी 65 वार्डों में पार्षदों का निर्वाचन घोषित हो चुका है, लेकिन मतगणना के बाद करीब 20-22 पार्षद ही प्रमाण पत्र व शपथ लेकर गए हैं। इनमें ज्यादातर निर्दलीय व भाजपा के पार्षद हैं। कांग्रेस के ज्यादातर व भाजपा के कई पार्षद चुनाव जीतने के बाद भी अपना प्रमाण पत्र व शपथ लेने नहीं पहुंचे। वहीं निर्वाचन विभाग का कहना है कि चेयरमैन पद के लिए मतदान से पूर्व चुने हुए पार्षदों को शपथ लेना अनिवार्य है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो