scriptalwar games news प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने बढ़ाया अलवर का मान | alwar games news | Patrika News

alwar games news प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने बढ़ाया अलवर का मान

locationअलवरPublished: Oct 14, 2019 11:15:35 pm

Submitted by:

Prem Pathak

alwar games news युवा खेल विकास समिति की ओर से आयोजित खेल सप्ताह के तहत सोमवार को हॉकी, कबड्डी व बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने बढ़ चढकऱ हिस्सा लिया।

alwar games news प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने बढ़ाया अलवर का मान

alwar games news प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने बढ़ाया अलवर का मान


अलवर. alwar games news युवा खेल विकास समिति की ओर से आयोजित खेल सप्ताह के तहत सोमवार को हॉकी, कबड्डी व बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने बढ़ चढकऱ हिस्सा लिया। समिति के सचिव रजनीश जैमन ने बताया कि युवा खेल विकास समिति के बैनर तले 11 से 22 अक्टूबर तक खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसका समापन 22 अक्टूबर को मंगल परिणय होगा। जिसमें विजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। जिसमें कई टीमें शामिल होगी।
लीग मैच में ये रही विजयी टीम

लीग मैच में राजदीप स्कूल व टाइगर क्लब के बीच खेला गया, जिसमें राजदीप स्कूल की टीम विजयी रही। इसी तरह केवी नम्बर-1 व हरसोली क्लब के बीच मैच हुआ, जिसमें केवी नम्बर-1 की टीम ने जीत हासिल की। गोल्डन क्लब व गंगानगर के बीच खेला गया। मैच में गोल्डन क्लब की टीम विजयी रही। अंडर-17 हरसौरा क्लब व बीएल स्कूल के बीच मैच में बीएल स्कूल की टीम विजयी रही। जबकि अंडर-10 बॉय लीग मैच में यंगस्टर क्लब व बीएल स्कूल के बीच हुए मैच में यंगस्टर की टीम ने जीत हासिल की। वंडर क्लब व बहादुरपुर क्लब बीच हुए मैच मेंबहादुरपुर की टीम ने जीत हासिल की।
कबड्डी प्रतियोगिता 14 वर्ष में मैक्स फोर्ड स्कूल व ब्लैक पैंथर के बीच हुए मैच में ब्लैक पैंथर विजयी रही। 17 वर्ष ब्लैक पैंथर व बाल भारती स्कूल के बीच हुए मैच में बाल भारती स्कूल ने विजयी प्राप्त की।
बास्केटबॉल का उदघाटन प्रताप स्कूल में कैप्टन शुभम पांडे व नरेंद्र यादव ने किया गया।
समिति सचिव ने बताया कि मंगलवार को होने वाली प्रतियोगिता में बैडमिंटन के मैच इंदिरा गांधी स्टेडियम में सांय 4 बजे होंगे तथा

फुटबॉल मैच राजर्षि महाविद्यालय खेल मैदान पर सांय 4 बजे होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो