
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में रघुनाथगढ़ के पास तेलिया का बास में पुलिस की दबिश के दौरान मासूम की मौत का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। मंगलवार को दिनभर पीड़ित परिवार के पर सांत्वना देने वाले नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। इसी बीच अस्पताल प्रशासन ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है।
एमआईए थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान व फ्रैक्चर नहीं मिला है। ऐसे में मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए मृतक का विसरा एफएसएल और हिस्टोपैथोलॉजी लैब जांच के लिए भेजा गया है।
इधर, मामले की जांच के लिए नियुक्त जांच अधिकारी एमआईए थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने उस स्थान का जायजा लिया, जहां पुलिसकर्मी के पैर से कुचल कर एक माह की मासूम की मौत की बात कही जा रही है। जांच अधिकारी ने मौका मुआयना कर नक्शा रिपोर्ट तैयार की। पीड़ित परिवार के बयानों के लिए परिवार ने एक-दो दिन का समय मांगा। रामगढ़ सीओ सुनील शर्मा भी दिनभर नौगांवा थाने पर मौजूद रहे।
इस मामले में हेड कांस्टेबल जगवीर और गिरधारी तथा कांस्टेबल ऋषि सुनील और शाहिद को एसपी ने घटना वाले दिन ही लाइन हाजिर कर दिया था। वहीं, लाइन हाजिर किए गए दोनों हेड कांस्टेबल जगवीर और गिरधारी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया था। इस प्रकरण की प्रशासनिक जांच पुलिस उपाधीक्षक यातायात मुकेश चौधरी को सौंपी गई है। उनके बाहर होने के कारण अभी जांच शुरू नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें
Updated on:
05 Mar 2025 11:54 am
Published on:
05 Mar 2025 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
