scriptनौकरी देने का समय आया तो एक साथ कई कर्मचारियों को हो गई बीमारी, अब होगी जांच | Alwar Nagar parishad employees went on leave before recruitment | Patrika News

नौकरी देने का समय आया तो एक साथ कई कर्मचारियों को हो गई बीमारी, अब होगी जांच

locationअलवरPublished: Jul 12, 2018 10:19:08 am

Submitted by:

Prem Pathak

सरकारी नौकरी देने का समय आते ही कर्मचारी छुट्टी पर चले गए। अब जांच होगी।

Alwar Nagar parishad employees went on leave before recruitment

नौकरी देने का समय आया तो एक साथ कई कर्मचारियों को हो गई बीमारी, अब होगी जांच

अलवर . नगर परिषद अलवर में अधिकारी व कर्मचारियों में सफाई कर्मचारी भर्ती के डर की बीमारी फैल गई है। जिसके चलते एक-एक करके अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय छोड़ मेडिकल अवकाश पर जा रहे हैं। बुधवार को दो और कर्मचारी मेडिकल अवकाश पर चले गए। इस तरह अब नौ में से पांच अधिकारी अवकाश लेकर जा चुके हैं। केवल चार बचे हैं। जिनके पास पहले से अतिरिक्त भार है।
सवाल ये है कि सफाई कर्मचारी भर्ती की लॉटरी निकालने से पहले कोई अधिकारी निर्देश देने वाला या जिम्मेदारी लेने वाला नहीं है। सब इस जिम्मेदारी से बचने के लिए मेडिकल अवकाश ले रहे हैं। हालांकि बुधवार शाम को सभापति के पास सूचना आई कि आयुक्त संजय शर्मा खुद स्वस्थ होकर आ रहे हैं। इसको लेकर विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत हुई है।
कौन कब से अवकाश पर

नगर परिषद आयुक्त संजय शर्मा नौ जुलाई से 15 दिन के मेडिकल पर चले गए। राजस्व अधिकारी रमेश चन्द नौ जुलाई से मेडिकल पर, लेखाधिकारी मालाराम दो जुलाई से मेडिकल पर, सहायक लेखाधिकारी मांगाी लाल मौर्य पांच जुलाई से मेडिकल अवकाश पर हैं। इनके अलावा सहायक अभियंता रशु सीएल पर हैं।
ये और गए

बुधवार को कर्मचारी नारायण गुप्ता व लिपिक अंकुर अवस्थी भी अवकाश पर गए हैं।
एडीएम नहीं आए

स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक ने दो दिन पहले अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर को कार्यवाहक आयुक्त के आदेश दिए थे। लेकिन उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर उनके पास आदेश नहीं आने की बात कहते हुए कार्यभार नहीं संभाला। जिसके कारण दिन भर नगर परिषद में यही चर्चा का विषय रहा। जनता के काम अटके रहे। शाम को खबर मिली कि आयुक्त संजय शर्मा ही वापस आ रहे हैं। जिनको विभाग के स्तर से आदेश मिले हैं।
स्वास्थ्य ठीक नहीं, कोशिश करूंगा

वैसे तो मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है। फिर भी मैं गुरुवार को आने का प्रयास करूंगा। सफाई कर्मचारी भर्ती के मामला होने के कारण आने का प्रयास कर रहा हूं।
संजय शर्मा, आयुक्त, नगर परिषद अलवर
जो नहीं आए उनका मेडिकल होगा

नगर परिषद के जो अधिकारी व कर्मचारी मेडिकल अवकाश लेकर गए हैं। उनकी मेडिकल बोर्ड से जांच की जाएगी। जिसके लिए उनको सूचित कर दिया है। इसके साथ उनकी सूचना डीएलबी को भेजी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो