3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alwar News: स्कूली बच्ची की मौत पर लगाया 5 लाख का जुर्माना 

राजगढ़ तहसील के गोलाकाबास में पिछले साल इंडियन पब्लिक स्कूल की कक्षा 4 की छात्रा निधी की वाहन चालक की लापरवाही से मौत हो गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification

घटना के वक्त जमा भीड़ (फाइल फोटो)

राजगढ़ तहसील के गोलाकाबास में पिछले साल इंडियन पब्लिक स्कूल की कक्षा 4 की छात्रा निधी की वाहन चालक की लापरवाही से मौत हो गई थी। इस लेकर अभिभावकों ने चालक को तुरंत गिरफ्तार करने और स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की। शिक्षा विभाग ने इसकी पूरी तथ्यात्माक रिपोर्ट तैयार करके निदेशालय बीकानेर को भेजा था।

विभाग ने स्कूल पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। विभाग ने कहा कि स्कूल सचिव आरटीजीएस के तहत बालिका के परिजनों को 5 लाख रुपए एक महीने के अंदर भुगतान करेगा। एक महीने के बाद अगर सचिव ये रकम नहीं देता है तो मान्यता रद्द कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:
VIDEO: स्कूल वाहन के नीचे आने से 10 वर्षीय छात्रा की मौत

बताया जा रहा है कि एक महीने के बाद जिला शिक्षा विभाग की ओर से मान्यता खत्म करने के लिए प्रस्ताव निदेशालय भेजा जाएगा। गौरतलब है कि 11 नवंबर, 2024 को यह हादसा हुआ था, जिसमें निधी की जान गई थी। गाड़ी से उतरने के दौरान यह दुर्घटना घटी थी।

यह भी पढ़ें:
Alwar News: हत्या के मामले में दो जनों को आजीवन कारावास