31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alwar News: राजगढ़ में बिजली संकट के बीच कंट्रोल रूम में शराब पार्टी, बोतलें मिली  

अलवर के राजगढ़ नगरपालिका क्षेत्र के रैबारपुरा मौहल्ले में विगत कई दिनों से चल रही विधुत समस्या को लेकर आक्रोशित ग्रामीण सोमवार की देर रात्रि विधुत वितरण निगम कार्यालय के सहायक अभियंता के परिसर में स्थित के कंट्रोल रूम पहुंचे। जहां पर बीयर व शराब पार्टी चल रही थी।

2 min read
Google source verification

बिजली कटौती से परेशान लोग

अलवर के राजगढ़ नगरपालिका क्षेत्र के रैबारपुरा मौहल्ले में विगत कई दिनों से चल रही विधुत समस्या को लेकर आक्रोशित ग्रामीण सोमवार की देर रात्रि विधुत वितरण निगम कार्यालय के सहायक अभियंता के परिसर में स्थित के कंट्रोल रूम पहुंचे। जहां पर बीयर व शराब पार्टी चल रही थी।

अभद्र भाषा का प्रयोग

ग्रामीणों ने मौजूद विधुत विभाग के कार्मिकों को विधुत समस्या से अवगत करवाया। जिस पर कार्मिकों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। शराब पार्टी सहित अन्य शिकायतों की सूचना तहसीलदार वीपी सिंह नरुका को दी। सूचना पर तहसीलदार नरुका विधुत विभाग स्थित कंट्रोल रूम पर मौके पर पहुंचे।


जहां उन्होंने कंट्रोल रूम का मौका मुआयना किया। कंट्रोल रुम के अंदर एक देशी शराब का क्वार्टर व एक आधी बीयर व कंट्रोल रूम बाहर की तरफ आधी से अधिक बीयर की बोतल रखी मिली। इस पर तहसीलदार वीपी सिंह नरुका ने मौके पर विधुत विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर मामले से अवगत कराकर कार्रवाई करने की बात कही।

चल रही थी शराब पार्टी

वार्ड नम्बर 24 के पार्षद धर्मेंद्र रैबारी ने बताया कि रैबारपुरा गांव के करीब 20 लोग विधुत समस्या को लेकर विधुत विभाग आये थे। जहां विधुत विभाग के कंट्रोल रूम में आकर देखा तो शराब व बीयर पार्टी चल रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि विधुत समस्या को लेकर विधुत कार्मिकों को अवगत करवाया तो उन्होंने बदतमीजी से बात की।

वही उन्होंने बताया समस्या को लेकर विधुत विभाग के जेईएन से बात की तो उन्होंने कहा कि रात के समय कोई समस्या का समाधान नही होगा। कार्मिकों के भी घर-परिवार है, रात्रि को मत आया करो, सुबह आया करो। उन्होंने ये भी कहा कि रात्रि में कोई कर्मचारी नही होता है।

अभी तक कोई जिम्मेदारी तय नहीं

तहसीलदार वीपी सिंह नरुका ने बताया कि रैबारपुरा के ग्रामीणों ने फ़ोन पर सूचना दी कि विधुत समस्या को लेकर विधुत विभाग में शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि जब वे आये तो कार्मिक शराब पी रहे थे। तहसीलदार ने बताया कि वह स्वंय मौके पर आया तो कोई कर्मचारी नही मिला।

इस सम्बंध में एईएन से वार्ता की तो वे जानकारी कर रहे है कि कौन ड्यूटी पर है। मौके पर देखा तो बीयर की बोतल व देशी शराब का क्वार्टर था। उन्होंने बताया कि मौके पर कौन लोग थे इसको लेकर एईएन जांच करे। वही इस सम्बंध में पत्र लिखकर जानकारी करेंगे की सरकारी कार्यालय में ये हरकत कौन कर रहा है। इसको लेकर उन्होंने एसडीएम को अवगत करवाने की बात कही है।