18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Alwar Weather: प्री-मानसून की जोरदार एंट्री, अलवर के लिए YELLOW अलर्ट जारी; इस दिन तक चलेगा बारिश का दौर

अलवर में पहली बारिश ने ही निगम और प्रशासन की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी। शहर में जगह-जगह पानी भर गया, जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

alwar weather news
Photo- Patrika

Rajasthan Pre-Monsoon: अलवर जिले में प्री मानसून की जोरदार एंट्री हुई है। पिछले सात दिन से उमसभरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को रविवार को हुई झमाझम बारिश ने राहत दी। डेढ़ घंटे में शहर में 20 मिमी पानी बरसा। हालांकि पहली बारिश ने ही निगम और प्रशासन की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी। शहर में जगह-जगह पानी भर गया, जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

शहर में शनिवार रात से ही उमसभरी गर्मी का जोर रहा। सुबह बादल छाए रहे और उमस इतनी तेज थी कि लोग पसीना-पसीना हो गए। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे से अंधेरा छा गया और कुछ देर बाद तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। दोपहर 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक झमाझम बारिश हुई। इसके बाद भी रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रही।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में इस दिन से शुरू होगा ‘भारी बारिश’ का दौर, प्री-मानसून दिखाएगा असर

अभी जारी रह सकता है बारिश का दौर

प्री-मानसून की धमाकेदार एंट्री के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का क्रम जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 19 जून तक तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान 40 किमी से ज्यादा गति से हवा चलेगी। विभाग ने अलवर जिले में यलो अलर्ट जारी किया है। शहर का न्यूनतम तापमान 31.5 डिग्री दर्ज किया गया।

बारिश के दौरान तेज गर्जना के साथ आकशीय बिजली गिरने से रिहान (13) पुत्र शौकत निवासी बख्तावर का बास, चिकानी की मौत हो गई। सदर थानाधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि शाम करीब चार बजे अपनी मां के साथ खेत में था। मां खेत में चरी काट रही थी और रिहान थोड़ी दूर खड़ा था। अचानक तेज आवाज के साथ बिजली कड़की और रिहान पर बिजली गिर गई। उसकी मौके पर पर ही मौत हो गई। परिवारजन उसे सरकारी अस्पताल अलवर आए।, जहां उसे मृत घोषित किया गया।

कहां कितनी बारिश

अलवर तहसील व कार्यालय में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई। थानागाजी में 6, राजगढ़ में 14, सिलीसेढ़ में 8, जयसमंद में 7, सोड़ावास, कोटकासिम व मंगलसर 5 और बहरोड़ में 10 मिमी बारिश दर्ज हुई है।

किसान खरीफ की बुवाई की तैयारी में जुटा है। पिछले दिनों आई बारिश के बाद ही किसानों ने खेतों की जुताई कर दी थी।कुछ ने बीज भी बोए थे। उन्हें इस बारिश से फायदा होगा। जिले में किसान ज्वार, बाजरा, तिल, मक्का आदि फसलों की बुवाई करेंगे। रविवार को होने वाली बारिश किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र… इन 19 जिलों में होगी तेज बारिश! IMD ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी