
Anju in India: पाकिस्तान से अंजू भले ही भारत आ चुकी है, लेकिन अभी तक अपने बच्चों से मिलने के लिए नहीं आई है। हालांकि अंजू के पति अरविंद ने कहा कि मेरे बच्चे भी उससे मिलना नहीं चाहते। जब उससे पूछा कि अंजू वापस आ गई है, वह क्या करेगा, तब उसने कहा कि इसका जवाब तो अंजू ही दे सकती है। वहीं दूसरी तरफ ऐसा माना जा रहा है कि अंजू और नसरुल्लाह दोनों दुबई जा सकते हैं। दरअसल पाकिस्तानी सरकार ने अंजू का वीजा नहीं बढ़ाया है।
नसरुल्लाह के पारिवारिक सूत्र बताते हैं कि दोनों हमेशा के लिए दुबई में शिफ्ट हो सकते हैं। ऐसे में पाकिस्तानी वीजा की दिक्कतें भी खत्म हो जाएंगी और अंजू आसाना से भारत भी आ-जा सकेगी। नसरुल्लाह का कहना है कि उन्होंने अंजू का वीजा बढ़ाने के लिए कई बार पाकिस्तानी सरकार के सामने आवेदन किया था, लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं होने पर अंजू ने याचिका वापस ले ली और भारत चली गई। नसरुल्लाह का कहना है कि अगर उसे भारत का वीजा मिलता है तो वह अंजू को लेने के लिए यहां आएगा। भिवाड़ी पुलिस का कहना है कि अगर जरूरत होगी तो अंजू से पूछताछ होगी और उसे अरेस्ट भी किया जा सकता है।
फातिमा बनकर किया था निकाह
फेसबुक पर अंजू की दोस्ती पाकिस्तान में रहने वाले नसरूल्लाह से हुई थी। दोनों में करीब तीन साल तक बातचीत हुई। इसके बाद अंजू 21 जुलाई को घर से गोवा घूमने की बात कहकर निकली। वह बाघा बॉर्डर से पाकिस्तान पहुंच गई। पहले घूमने की बात कही, लेकिन बाद में फातिमा बनकर निकाह कर लिया। पति से तलाक लेने और बच्चों को साथ ले जाने की बात कही। बीते कुछ दिनों से उसके वापस लौटने की चर्चा थी। बुधवार को वह भारत लौटी।
बच्चों व मेरा कोई हाल तक पूछने तक नहीं आया
अरविंद ने कहा कि अंजू अभी कहां पहुंची है, उसे इसकी जानकारी नहीं है। वह यहां किसके पास आएगी, कहां रहेगी, इसके लिए अंजू ने उसे कोई सूचना नहीं दी है। अरविंद ने कहा कि वह बच्चों से क्यों मिलेगी। जब चार माह तक उसने इनके बारे में कुछ नहीं सोचा। मुझसे पूछिए मैंने कैसे इन्हें पाला है, मेरा कोई हाल भी पूछने नहीं आया।
Updated on:
01 Dec 2023 03:06 pm
Published on:
01 Dec 2023 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
