
सरकारों के तबादले का खेल अब वाकई खेल लगने लगा है। जनता भी इसको समझने लगी। क्योंकि अफसर जब तक जिले को समझते हैं तब तक उनका बिस्तर बंध जाता है। यानी तबादला हो जाता है। जिला कलक्टर का पद ही लें। दो साल में 6 कलक्टर सरकार ने यहां बदले। अब 7वें कलक्टर के रूप में जिम्मेदारी आशीष गुप्ता को दी गई है। वह वर्तमान में जिला कलक्टर जैसलमेर थे। उसी तरह जिला परिषद के सीईओ का पद हो या फिर यूआईटी सचिव का। इन पदों पर भी दो साल में कई अधिकारी बदले गए। यही कारण रहा कि अलवर में विकास का पहिया पूरी तरह नहीं घूम पाया। अफसर प्रोजेक्ट जब तक बनाते तब तक तबादले की बारी आ गई। अब नई सरकार ने बड़े स्तर पर अफसरों के तबादले किए हैं।
एसडीएम अलवर जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर व मालाखेड़ा एसडीएम बने देवी सिंह : एसडीएम अलवर जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर बनाए गए हैं। यहां तैनात रहे एसडीएम जयंत कुमार को खंडार सवाई माधोपुर लगाया गया है। इसी तरह एडीएम प्रथम उत्तम सिंह शेखावत को एडीएम चूरू बनाया गया है। उनके स्थान पर एडीएम झुंझुनू मुरारी लाल शर्मा लगाए गए हैं। यूआईटी सचिव अशोक कुमार योगी को एडीएम नागौर तैनात किया गया है। उनके स्थान पर किसी की तैनाती नहीं की है। एसडीएम मालाखेड़ा धीरेंद्र सिंह को एसडीएम धोरीमन्ना बाड़मेर व उनके स्थान पर एसडीएम राजाखेड़ा धौलपुर देवी सिंह लगाए गए हैं।
एडीएम खैरथल बने सुरेंद्र सिंह, एडीएम भिवाड़ी अश्विन के पंवार लगाए : एडीएम खैरथल-तिजारा ओपी सहारण को एडीएम अनूपगढ़ बनाया गया है। उनके स्थान पर शासन उप सचिव आयुर्वेद सुरेंद्र सिंह यादव लगाए हैं। एसडीएम रामगढ़ एसडीएम भनियाना जैसलमेर ओमप्रकाश बनाए गए हैं। एसडीएम लक्ष्मणगढ़ सुभाष यादव को एसडीएम मांडलगढ़ भीलवाड़ा लगाया गया है। एसडीएम राजगढ़ ओपी मीणा को एसडीएम कनवास कोटा भेजा है। उनके स्थान पर एसडीएम सिरोही सीमा खेतान आई हैं। एडीएम भिवाड़ी अश्विन के पंवार बनाए गए हैं। एसडीएम टपूकड़ा सत्यनारायण लगाए गए हैं। ये एसडीएम नोहर हनुमानगढ़ में तैनात थे।
इस तरह आता गया तबादले का बुलावा
पिछले दो साल में यहां जिला कलक्टर के पद पर आनंदी, नन्नूमल पहाड़िया, शिव प्रसाद नकाते, जितेंद्र सोनी, पुखराज सेन, अविचल चतुर्वेदी को तैनाती दी गई। किसी का कार्यकाल दो माह तो किसी को 3 माह ही रहा। यानी अफसरों ने जब तक जिला समझा तब तक तबादले का बुलावा आता गया। इसी तरह जिला परिषद के सीईओ का पद रहा। इस पर जसमीत सिंह संधू, गौरव सैनी, अर्तिका शुक्ला आदि का तबादला हुआ। चौथे तबादले में कनिष्क कटारिया का नाम है। दो अफसरों के पास सीईओ का कार्यभार भी रहा। इसी तरह यूआईटी सचिव के पद पर प्रताप सिंह, डॉ. मंजू और अब अशोक योगी का तबादला हो गया। यूआईटी विकास का बड़ा नाम है। अफसरों ने विकास प्रोजेक्ट बनाए और तबादला होता गया। योजनाएं भी सरकार की इसी कारण धरातल पर पूरी तरह नहीं उतर पाईं। कुछ अधिकारियों के पास यूआईटी का कार्यभार भी रहा।
बीड़ा भिवाड़ी की सीईओ बनीं सलोनी खेमका
प्रदेश सरकार ने जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी को राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान जयपुर में लगाया है। जिला कलक्टर अनूपगढ़ कल्पना अग्रवाल को जिला कलक्टर कोटपूतली-बहरोड़ बनाया है। सीईओ जिला परिषद कनिष्क कटारिया को संयुक्त शासन सचिव कार्मिक जयपुर लगाया है। उनके स्थान पर एसडीएम गिर्वा उदयपुर प्रतिभा वर्मा को जिम्मेदारी दी है। बीड़ा भिवाड़ी की सीईओ सलोनी खेमका बनाई गई हैं। ये उद्योग संवर्धन ब्यूरो जयपुर में अतिरिक्त आयुक्त थीं।
Published on:
07 Jan 2024 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
