बानसूर से कांग्रेस विधायंक शकुंतला रावत ने विधानसभा में युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा उठाया।
अलवर. अलवर जिले के बानसूर विधायक शकुंतला रावत ने शनिवार को विधानसभा में श्रम ओर रोजगार पर अपने विचार रखते हुए बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित किया। विधायक ने कहा कि राजस्थान ही नहीं पूरे देश के लिए युवा ही रीढ़ है। युवा आज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। यंग इंडिया, डिजीटल इंडिया, स्किल इंडिया सहित केन्द्र सरकार युवाओं को सपने दिखाने का काम करती है।
जब देश में मनमोहन सिंह की सरकार थी तब भारत देश के युवा, महिलाओं एवं हर वर्ग को आत्म निर्भर बनाने के लिए योजनाएं चलाई गई थी। विधायक रावत ने विधानसभा में श्रमिकों के श्रम कार्ड बनाने के नियमों में शिथिलता एवं पंचायत स्तर पर कैम्प आयोजित कर उनके श्रम कार्ड बनाने की अपील की। विधायक रावत ने बाल श्रमिक को लेकर उन्हें खाद्य सुरक्षा से जोड़कर लाभ देने एवं औद्योगिक क्षेत्र में हो रहे प्रदूषण का मामला उठाया।