Jagannath Mela In Alwar: भगवान जगन्नाथ व जानकी मैया के विवाह के रूप में आयोजित होेने वाले रथयात्रा महोत्सव के कार्यक्रमों का आगाज 26 जून को पुराना कटला सुभाष चौक जगन्नाथ मंदिर में होगा।
इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग ने हर जिले में लव कुश वाटिका तैयार करने की पहल की है। लव कुश वाटिका में इको टूरिज्म के तहत फल व फूलदार पौधे लगाए जाएंगे।
हलका पटवारी ने 60 हजार रुपए में से 10,000 रुपए की राशि परिवादी को वापस लौटार कर 50,000 रुपए की राशि अपने बैग में रख ली। इस दौरान एसीबी की टीम ने कार्रवाई कर रिश्वत की राशि जब्त कर आरोपी हलका पटवारी को गिरफ्तार कर लिया।
Agnipath Scheme In Alwar: एआरओ अलवर की ओर से जिले में 21 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सेना भर्ती रैली प्रस्तावित है। इस भर्ती रैली में अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिले के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।
कालीमोरी अंडरपास करीब तीन करोड़ की लागत से बनेगा। फिलहाल इसके लिए 2 करोड़ 63 लाख 75 हजार 291 रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। यह अंडरब्रिज चार चरणों में तैयार होगा।