26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहरोड़ फायरिंग मामले में इस दिग्गज ने दिया बयान, बोले – ‘ऐसा अपराध फिल्मों में देखने को मिलता था, अब यहां हो रहा है’

Behror Firing Case Rajasthan : Rajasthan Crime News : Alwar जिले के बहरोड़ में फायरिंग मामले ( Behror Firing News ) को लेकर बयानबाजी तेज हो रही है। बहरोड़ विधानसभा से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ( MLA Baljeet Yadav ) ने जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

rohit sharma

Sep 08, 2019

अलवर/बहरोड़। राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड़ में फायरिंग मामले ( Behror Firing Case ) को लेकर बयानबाजी तेज हो रही है। बहरोड़ विधानसभा से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ( MLA Baljeet Yadav ) ने जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि बहरोड़ इलाके में भ्रष्ट अधिकारियों के कारण ही यहां माफियाओं का राज है, बिना पुलिस अधिकारियों के संरक्षण के अपराध बढ़ नहीं सकते।

विधायक यादव ने पत्रकारों से कहा कि पुलिस अधिकारियों के संरक्षण के बिना बहरोड़ की घटना को अंजाम नहीं दिया जा सकता है। आमजन में भय का माहौल बन गया। इस घटना से छोटे बदमाशों का हौसला बढ़ेगा और बड़ी घटनाओं को अंजाम देंगे। जब तक बहरोड़ में माफिया खत्म नहीं होंगे तब तक बहरोड़ अशांत रहेगा।

अब तक फिल्मों में ही ऐसी घटनाएं देखने को मिलती थी, अब यहां भी होने लगा है। ऐसा अपराध तो उत्तर प्रदेश-बिहार में भी नहीं होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि बहरोड़ में एक दर्जन से अधिक माफिया हैं जिन्हें पुलिस संरक्षण प्राप्त हैं। कई गिरोह हैं जो एक-दूसरे के खून के प्यासे हैं। पिछले दो साल में ही गैंगवार का नतीजा है कि बहरोड़ में पार्षद त्रिलोक, चेयरमैन राकेश व जसराम गुर्जर की हत्या की गई थी।

अपराधियों को उकसाती है ऐसी घटनाएं
MLA यादव ने कहा कि ऐसी अपराधिक घटनाएं दूसरे छोटे अपराधियों को उकसाती हैं, जिससे वे बड़ा अपराध करने को प्रेरित होते हैं। इस मामले में पुलिस पूरी तरीके से दोषी है और जो भी दोषी पुलिसकर्मी है उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई नहीं बल्कि उसे बर्खास्त किया जाना चाहिए और अपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की कि अपराधियों को संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को निलंबित किया जाए।

Rajasthan से जुडी अन्य खबरों के लिए यहां [typography_font:24pt;" >Click करें..