26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान : बीकानेर ले जा रहे 15 क्विंटल मिलावटी कलाकंद जब्त

सावधान : बीकानेर ले जा रहे 15 क्विंटल मिलावटी कलाकंद जब्त

2 min read
Google source verification
सावधान : बीकानेर ले जा रहे 15 क्विंटल मिलावटी कलाकंद जब्त

सावधान : बीकानेर ले जा रहे 15 क्विंटल मिलावटी कलाकंद जब्त

सावधान : बीकानेर ले जा रहे 15 क्विंटल मिलावटी कलाकंद जब्त
अलवर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार देर शाम शहर के अग्रसेन ओवरब्रिज के नीचे एक प्राइवेट बस में से करीब १५ क्विंटल कलाकंद जब्त किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम को कलाकंद नकली होने की आशंका है। कलाकंद का सेम्पल लेकर जांच की जा रही है।
सीएमएचओ डॉ. ओपी मीणा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली कि अलवर से बीकानेर जाने वाली करणी महाराजा स्लीपर कोच प्राइवेट बस में अलवर से भारी मात्रा में नकली कलाकंद भेजा जा रहा है। इत्तिला पर शनिवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अग्रसेन ओवरब्रिज के नीचे बस को रुकवाकर उसकी डिक्की खुलवाकर जांच की तो उसमें अलग-अगल पैकेटों में करीब १५ क्विंटल कलाकंद मिला। कलाकंद के डिब्बों की अलग-अलग नाम से पैकिंग की हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नकली कलाकंद होने की आशंका के चलते पूरा माल जब्त कर लिया। जिसमें से सेम्पल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए हैं। सेम्पल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बस चालक चला गया छोडक़र: सीएमएचओ डॉ. मीणा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई को देख चालक सभी पैकेटों को वहीं छोड़ बस लेकर चला गया और कार्रवाई की सूचना माल के मालिक को दे दी। यह कलाकंद इस्माइलपुर निवासी महबूब व एक अन्य व्यक्ति की ओर से भेजा जा रहा था।


संदिग्ध परिस्थितियों में वार्ड ब्वाय की मौत
अलवर. राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के वार्ड ब्वाय की शुक्रवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने बताया कि शिवाजी पार्क ६क७५ निवासी संतोष (४५) पुत्र नाथूसिंह राठौड़ राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में वार्ड ब्वाय था। शुक्रवार दोपहर ड्यूटी पूरी कर संतोष अपने घर आया और खाना खाकर सो गया। देर शाम को जब परिजनों ने जगाया तो संतोष अचेत पड़ा मिला। उसे तत्काल सामान्य अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सम्बन्ध में मृतक के भाई शिम्भूसिंह राठौड़ ने मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बड़ी खबरें

View All

अलवर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग