
अलवर।
राजस्थान में अलवर जिले के गोविन्दगढ कस्बे के निकट पागसेडी गांव में मन्दिर के पुराने विवाद को लेकर एक समुदाय विशेष के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के वरिष्ठ नेता विकास आनंद शर्मा पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि विकास आनंद दिल्ली से अपने गांव आये हुए थे और मन्दिर की जमीन को लेकर एक विवाद के चलते उनपर हमला हुआ और वे घायल हो गए। घायल अवस्था में उसे गोविंदगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर अलवर के लिए रैफर कर दिया गया है।
पीडिता के भाई ने बताया कि विकास आनंद और उसकी मां घर पर थे तभी अरसद, शेर मौहम्मद सहित दस बारह लोग वहां पहुंचे और हम पर लाठी डन्डों फरसों से हमला कर दिया। आरोपियो ने विकास आनंद की मां के बाल पकडकर जमीन पर घसीटते हुए धमकी दी अगर उन्होने पुलिस में रिपोर्ट कराई तो गांव में रहने लायक नही छोडेंगे और जान से मार देगें।
पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने के बाद अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। एएसआई घनश्याम सैनी ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस जाब्ता लेकर पहुंची तो वहां पर विक्की खून से लथपथ पाया जिसे गोविन्दगढ सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
पहले से ही ईनका मन्दिर को लेकर विवाद चला रहा था। पुरानी रंजिश के चलते ही मौका देखकर हमला किया गया है। इनको पहले भी पांबद कर दिया गया था। गांव सामुदायिक सौहार्द बना हुआ है तथा आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
... इधर, फर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार
जिले के तिजारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने कथित सीबीआई अधिकारी को हिरासत में लेते हुए सरपंच पुत्र की हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल सांय करीब सात बजे सकूर खॉ निवासी झारखेडा ने फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर तिजारा क्षेत्र के चावण्डी ग्राम पंचायत के सरपंच जानू खां के पुत्र राशिद खां निवासी बेरला को फोन पर धमकी दी कि मैं जयपुर से सीबीआई अधिकारी बोल रहा हूं और आपके खिलाफ ग्राम पंचायत की जांच विचाराधीन है तो आप तुरन्त जयपुर चले आओ। शक होने पर सरपंच पुत्र राशिद खां ने तिजारा पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर पता लगाया कि यह फर्जी अधिकारी अलवर के आसपास से बोल रहा है। तिजारा पुलिस दलबल सहित अलवर जिले के चिरखाना गांव पहुंची जहां ईदगाह पर कार्य कर रहे फर्जी सीबीआई अधिकारी को धर दबोचा।
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि सरपंच पुत्र की हत्या की साजिश की 10 हजार रूपये की सुपारी लेना कबूल किया है। पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर रही है और इस मामले में लिप्त शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपी के पास जयपुर की एक फर्जी आईडी भी मिली है। सरपंच पुत्र राशिद खां ने तिजारा थाने में एक परिवाद पेश किया है।
Published on:
03 Oct 2017 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
