27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP जिताऊ व टिकाऊ को ही देगी मेयर व पार्षद के लिए टिकट, इस तरह फाइनल होंगे नाम

भाजपा के एक दर्जन से ज्यादा लोग महापौर पद के लिए सपना देख रहे हैं। वहीं पार्षद के लिए भी एक वार्ड से आठ से दस उम्मीदवार हैं। ऐसे में पार्टी को इन सभी को संभालना मुश्किल होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Santosh Trivedi

Nov 27, 2024

bjp leader

Alwar News: अलवर नगर निगम बोर्ड का कार्यकाल पूरा होते ही निकाय चुनाव की तैयारियों में भाजपा जुट गई है। भाजपा के एक दर्जन से ज्यादा लोग महापौर पद के लिए सपना देख रहे हैं। वहीं पार्षद के लिए भी एक वार्ड से आठ से दस उम्मीदवार हैं। ऐसे में पार्टी को इन सभी को संभालना मुश्किल होगा। हालांकि पार्टी ने साफ कर दिया कि जिताऊ व टिकाऊ उम्मीदवार ही मैदान में आएगा।

स्थानीय नेतृत्व का आदेश जैसे ही मिलेगा, उसके बाद बायोडाटा लेने से लेकर अन्य कार्य होंगे, फिलहाल बायोडाटा नहीं लिए जा रहे हैं। पदाधिकारी अपनी बात संगठन जिलाध्यक्ष के पास रख सकते हैं। मेयर से लेकर पार्षद के लिए आरक्षण तय होना है। इसके लिए जिला प्रशासन लॉटरी सिस्टम अपनाएगा। इस निर्धारण दिसंबर में किए जाने की तैयारी है। जैसे ही आरक्षण तय होगा तो उसी हिसाब से उम्मीदवारों का चयन होगा। इसके लिए कमेटी बनेगी, जिसमें मंत्री से लेकर संगठन के पदाधिकारी होंगे।

यह सूची प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के पास जाएगी। वहां से नाम फाइनल होंगे। कुछ पार्षदों का टिकट काटने की भी तैयारी है। उन पर आरोप भी हैं। साथ ही संगठन विरोधी गतिविधियों के भी आरोप लगे हैं। कुछ नए चेहरे भी आएंगे। जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता का कहना है कि जिताऊ व टिकाऊ उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा। पार्टी के निकाय चुनाव को लेकर जो आदेश मिलेंगे, उसके अनुसार कार्य करेंगे।

कांग्रेस ने भी शुरू की तैयारी

कांग्रेस ने भी मेयर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। दावेदार अपने संगठन के नेताओं से मिलने लगे हैं। यहां भी आरक्षण की स्थिति तय होने के बाद ही उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी। पार्टी जिताऊ उम्मीदवार को ही मैदान में उतारेगी।

यह भी पढ़ें : विधायक बनते ही डीसी बैरवा के तीखे तेवर, कार्यकर्ताओं को बताया ‘गद्दार’, दे दिया ये बड़ा बयान

बड़ी खबरें

View All

अलवर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग