7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral Video: दुल्हन का लहंगा पकड़कर पोलिंग बूथ पहुंचा दूल्हा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Rajasthan Viral Video: नई नवेली दुल्हन अपने दूल्हे के साथ वोट डालने पहुंची। लहंगा भारी होने के कारण दूल्हा लहंगा उठाकर दुल्हन की मदद करता नजर आ रहा है। दुल्हन देवउठनी एकादशी पर शादी के बाद आज दुल्हन ससुराल जाने वाली थी।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Akshita Deora

Nov 13, 2024

Bride-Groom Viral Video: राजस्थान में उपचुनाव के लिए आज 7 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए। इन वीडियो में दूल्हा-दुल्हन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हा और अन्य युवक दुल्हन का भारी-भरकम शादी का लहंगा पकड़कर दुल्हन को मतदान केंद्र तक ले जाते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो को राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है 'राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024, पहले मतदान से लोकतंत्र में भागीदारी, फिर उठी डोली।'

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो रामगढ़ विधानसभा के नौगांवा गांव का है। जहां नई नवेली दुल्हन अपने दूल्हे के साथ वोट डालने पहुंची। लहंगा भारी होने के कारण दूल्हा लहंगा उठाकर दुल्हन की मदद करता नजर आ रहा है। दुल्हन देवउठनी एकादशी पर शादी के बाद आज दुल्हन ससुराल जाने वाली थी। इससे पहले वो अपने पति के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंची और वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी हुआ जो शाम को 6 बजे तक चला। सलूंबर,चौरासी, झुंझुनूं, खींवसर, रामगढ़, दौसा और देवली-उनियारा में उपचुनाव के लिए हो रही वोटिंग को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : IPS बताकर तय हुई सगाई, करता था परचून की दुकान पर काम, ट्रेनिंग सेंटर के बाहर खिंचवा लेता था फोटो, साला घूमने गया तो खुल गई पोल